Anupamaa Spoiler 27 december 2024: सीरियल अनुपमा में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रेम के साथ मिस्ट्री गर्ल को देखकर अनुपमा को शॉक लगा है। वो जानना चाहती है कि आखिर वो लड़की कौन थी। वहीं दूसरी ओर प्रेम राही के दिल की बात सबके सामने लाना चाहता है। माही, राही और प्रेम का लव ट्रायंगल दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। तो जानिए आज के एपिसोड में क्या आएगा।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के गेम में करीब आएंगे राही-प्रेम
अनुपमा के 27 दिसंबर 2024 को प्रसारित होने वाले एपिसोड की शुरुआत में क्रिसमस सेलिब्रेशन में पाखी और लीला के बीच ब्लाइंड फोल्ड गेम का दूसरा राउंड होगा। एक एक कर सभी घरवाले आउट होते जाते हैं और आखिर में अनुपमा, माही, राही और प्रेम बचते हैं। तभी माही सोचती है कि वह प्रेम के पर्फ्यूम की खुशबू पहचानकर उसे माला पहना देगी। वही प्रेम राही को माला पहनाने का सोचता है, लेकिन राही उससे दूर-दूर भागती है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: क्रिसमस सेलिब्रेशन में राही संग प्रेम करेगा रोमांस, बेटियों के लिए अनुपमा की बढ़ेगी चिंता
सबके सामने प्रेम पूछेगा राही से सवाल
आखिर में प्रेम राही के गले में माला डाल देगा। ये देख माही जल जाती है। प्रेम उससे सबके सामने पूछेगा की राही के मन में क्या है। ये सुन राही शॉक्ड हो जाती है और भागने का बहाना ढूंढती है। तभी वह नीचे गिरी बेल पर अपना पैर देदेगी जिससे उसे चोट लग जाएगी और खून निकलेगा। राही उसे जवाब देने से फिर बच जाती है। चेट लगने की वजह से राही रूम में आराम करती है तभी प्रेम वहां आता है उसका खयाल रखने लगता है।
राही प्रेम से कहेगी की वो माही को पसंद करे। लेकिन वो राही से कहेगा कि उसके लिए जो भी फील करती है उसे बता दे। वहीं अनुपमा प्रेम से आखिरकार पूछेगी कि प्रार्थना के बारे में उसने झूठ क्यों बोला कि वह उसे नहीं जानता। ये सुनकर प्रेम डर जाता है पर कोई जवाब नहीं दे पाता। उधर माही परी के साथ किंजल-तोषू की एनिवर्सरी के लिए एक ट्रिप की प्लानिंग करते हैं।
प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, प्रेम, माही और राही बस से किसी लोकेशन पर जाते हैं। गायत्री हाउस का नेम प्लेट पढ़कर प्रेम को झटका लगेगा। गायत्री हाउस से प्रेम क्या है कनेक्शन इसका खुलासा अगले एपिसोड में होगा।