Anupamaa Spoiler 20 December 2024: धारावाहिक 'अनुपमा' लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। इस वक्त शो में लव ट्रायंगल की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिससे दर्शकों को झटका लग सकता है।
अब क्या होगा आगे..
अब तक आपने देखा कि अनुपमा को अमेरिका से एक बड़ा ऑर्डर मिलता है जिसके काम में शाह हाउस के सभी सदस्य मिलकर अनुपमा की मदद करते हैं। माही और राही दोनों प्रेम के घर छोड़कर जाने से चिंतित रहती हैं और उसे याद करती हैं। राही मन में सोचती है कि प्रेम उसकी वजह से घर से चला गया है क्योंकि उसने प्रेम का प्रपोजल ठुकरा दिया था।
ये भी पढ़ें- अनुपमा को USA से मिलेगा ऑर्डर, पर घर छोड़कर चला जाएगा प्रेम, क्या होगी शाह हाउस की हालत?
राही के मन में उठेगा प्रेम के लिए प्यार
राही मन में प्रेम को सोचेगी। उसके मन में प्रेम के साथ बिताए गए पलों का फ्लैशबैक होगा। सपनों में वह प्रेम के साथ क्रिसमस डेकोरेशन के बीच खूबसूरत वक्त बिताएगी। मन ही मन में वह उसके बार में सोचेगी और उससे एहसास होगा कि वह उसे मिस कर रही है।खुद से सवाल करेगी कि ऐसा क्यों हो रहा है, तभी उसके सामने प्रेम अचानक दिखेगा और कहेगा कि तुम्हे भी प्यार है और इसका इजहार कर देना चाहिए। लेकिन उसे एहसास होता है कि प्रेम सिर्फ उसके सपने में आया था। वह अपने मोबाइल से प्रेम को एक वॉयस नोट भेजती है।
प्रेम की होगी वापस एंट्री
आगे राही खुद के मन में ठान लेगी की वो प्रेम से प्यार करने लगी है और सब तुछ जाकर उसे बता देगी। उधर प्रेम को भी शाह हाउस छोड़ने पर एहसास होगा कि उसने अनुपमा का गलत मौके पर साथ छोड़ा जबकि उस वक्त उसे वहां होना चाहिए था। अनुपमा भी काम की वजह से परेशान रहती है जिसे माही आकर सहारा देती है। तभी प्रेम वहां आ जाता है। वह कहेगा कि मुझे अपनी पर्नसल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ के बीच लेकर नहीं आना चाहिए। वो कहेगा कि अब वह उनके साथ काम करेगा। लेकिन प्रेम मन में कहेगा की वो राही के बारे में ना सोचे।
क्या कह पाएगी राही अपने मन की बात?
उधर राही जब अपने घर के बाहर प्रेम की जीप खड़ी देखती है तो वो बेहद खुश हो जाती है कि प्रेम वापस आ गया। उसे लगेगा कि प्रेम उसका वॉय नोट सुनकर वापस आ गया है और वह खुशी-खुशी घर के अंदर जाती है प्रेम को देखकर और खुश हो जाती है। प्रेम को सोता देख राही कहेगी की वो सुबह उठते ही प्रेम को अपने मन की बात कह देगी की वो भी उससे बहुत प्यार करती है।
अब आगे राही अपने मन की बात सबसे पहले अनुपमा को बताएगी, लेकिन तभई अनुपमा कहेगी की माही प्रेम के प्यार में पागल है। ये सुनते ही राही को शॉक लगेगा और वह अपनी बात कहने से रुक जाएगी। अब आगे देखना होगा कि राही क्या कदम उठाती है।