Logo
Arshad Warsi in King: खबर है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग में अरशद वारसी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में सुहाना खान और शाहरुख के अलावा स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है।

Shah Rukh Khan King: जब से शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' को लेकर खबरें आई हैं तब से ही बी-टाउन में बज़ बना हुआ है। शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ पर्दे पर धमाल मचाएंगे। ऐसे में फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट आती ही रहती है। अब नई मीडिया खबरों के मुताबिक, फिल्म में एक और शानदार एक्टर की एंट्री हो गई है, जो हैं अरशद वारसी। इसी के साथ फिल्म की स्टार कास्ट का भी खुलासा हो गया है।

'किंग' में नजर आ सकते हैं अरशद वारसी
फिलहाल किंग की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन फिल्म की कास्टिंग की अफवाहों ने पहले ही तहलका मचा दिया है। पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और मुंज्या स्टार अभय वर्मा भी किंग की कास्ट का हिस्सा हैं। अब, पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरशद वारसी भी इस फिल्म में शामिल होने जा रहे हैं!

अरशद वारसी किस रोल में होंगे फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने कोई अहम भूमिका मिली है जिसकी गुप्त रखी गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

ये भी पढे़ं- Suhana Khan: 'केसरी 2' के प्रीमियर में सुहाना खान की लग्जरी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

20 साल बाद शाहरुख और अरशद साथ करेंगे काम
अगर उनके रोल की खबर सच हुई तो ये पहली बार होगा जब शाहरुख और अरशद वारसी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। भले ही शाहरुख और अरशद सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी एक साथ पूरी फिल्म नहीं की है। हालांकि, शाहरुख की 2005 की फिल्म 'कुछ मीठा हो जाए' में अरशद ने एक छोटा सा कैमियो किया था, लेकिन वह एक पलक झपकते ही खत्म हो गया था। इस बार, अगर मीडिया रिपोर्ट सच साबित हुईं, तो दोनों को पहली बार किसी फिल्म में देखा जाएगा। 

'किंग' में हो सकती है ये स्टार कास्ट
वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो पहले खबरें आई थीं कि किंग में दीपिका पादुकोण भी एक अहम रोल में नजर आ सकती हैं। दीपिका फिल्म में सुहाना की मां का रोल अदा कर सकती हैं जो एक कैमियो होगा। वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जयदीप अहलावत के होने के भी चर्चे हैं। किंग के लिए शाहरुख और मेकर्स अच्छी स्क्रिप्ट की प्लानिंग में जुटे हैं। खबर हैं कि ये फिल्म 2026 के अंत में आ सकती है। 
 

5379487