Logo
Tahira Kashyap: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी।

Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और ऑथर ताहिरा कश्यप एक बार फिर गंभीर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करते हुए बताया कि ये उनका राउंड 2 है। इससे पहले भी ताहिरा इस बीमारी का शिकार हो चुकीं हैं और 2018 में उन्होंने इस बीमारी जंग जीती थी।

ताहिरा कश्यप ने किया ये पोस्ट 
ताहिरा कश्यप ने 7 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, 'सात साल की तकलीफों और रेगुलर चेकअप के बाद। ये मेरा एक दृष्टिकोण है कि मैंने दूसरा ऑप्शन चुना। मैं सभी के लिए यही सुझाव देती हूं कि मैमोग्राम करवाने की जरुरत है। मेरे लिए राउंड 2... मुझे ये दोबारा हो गया है।'

ताहिरा ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर से जूझने की जानकारी दी। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में मैमोग्राम के बारे में लिखा। बता दें साल 2018 में भी ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इसके इलाज के दौरान उन्होंने लोगों को इसके बारे में जागरूकता फैलाई और अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर के निशान भी दिखाए थे।

5379487