Logo
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं मध्य प्रदेश के भोपाल की बेटी ईशा सिंह का जन्मदिन पर राजधानी में खास आयोजन हुआ। फैंस ने उनके लिए केक काटकर भगवान से जीत की कामना की।

Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' काफी लाइमलाइट में है। इस शो में मध्य प्रदेश के भोपाल की बेटी ईशा सिंह अपने शानदार गेम से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और एक था राजा एक थी रानी जैसी मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ईशा सिंह इन दिनों बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और उनकी पॉपुलैरिटी इस वक्त चरम पर है। इसी बीच 25 दिसंबर को भोपाल में ईशा सिंह का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।

भोपाल में धूम-धाम से मना ईशा सिंह का जन्मदिन 
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में ईशा सिंह फैन क्लब ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर फैन क्लब ने मंदिर में हनुमान पाठ के बाद प्रसाद वितरण करवाया। इस मौके पर एक्ट्रेस के पैरेंट्स भी आमंत्रित किए गए थे। ईशा के चाहनेवालों ने बिग बॉस 18 में उनकी जीत के लिए कामना की और लोगों से शो में बने रहने के लिए उन्हें वोट करने की अपील की।

Eisha Singh birthday celebration
भोपाल के न्यू मार्केट में ईशा सिंह का जन्मदिन मनाया गया।
Eisha Singh birthday celebration
न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में ईशा सिंह का जन्मदिन मनाया गया।
Eisha Singh birthday celebration
खेड़ापति हनुमान मंदिर में ईशा सिंह के जन्मदिन पर हनुमान पाठ कराया गया।

कार्यक्रम के आयोजक ईशा सिंह के फैन क्लब और न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने फैंस से अपील की वे ईशा को वोट करें ताकी भोपाल का नाम रोशन हो और उन्हें विजई बनाएं।

Eisha Singh birthday celebration
ईशा सिंह के लिए फैंस ने की वोट की अपील
Eisha Singh birthday celebration
ईशा सिंह का बर्थडे सेलिब्रेशन

इन टीवी शोज में नजर आ चुकीं ईशा सिंह
ईशा सिंह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 24 दिसबंर 1998 को भोपाल में हुआ था। महज 17 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग करियर में कदम रखा था। 2015 में उन्होंने ‘इश्क का रंग सफेद’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा वो पॉपुलर सीरियल्स ‘सिर्फ तुम’, ‘बेहबू’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शो में नजर आईं। इन दिनों ईशा सिंह बिग बॉस 18 में विवियन, एलिस और अविनाश के साथ दोस्ती को लेकर खूब पसंद की जा रही हैं। 

5379487