Diljit Dosanjh Hyderabad concert: दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद में होने वाले दिल-ल्यूमिनेटी कॉन्सर्ट (Dil-Luminati concert) से पहले तेलंगाना सरकार ने सख्त चेतावनी दी है। सरकार ने दिलजीत को ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाने से मना किया है। यह फैसला आम पब्लिक से मिली शिकायतों के आधार पर लिया गया है। शिकायत में गायक पर हिंसा और शराब को प्रोमोट करने वाले गानों के परफॉर्मेंस का आरोप लगाया गया है। सरकार का मानना है कि ऐसे गाने समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
कार्यक्रम के आयोजकों को भी निर्देश
सरकार ने न सिर्फ दिलजीत दोसांझ बल्कि उनके कार्यक्रम के आयोजकों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। तेलंगाना सरकार के आदेश में आयोजकों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कार्यक्रम में ऐसे गानों का परफॉर्मेंस न हो जो ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देते हों। सरकार को कुछ ऐसे वीडियो सबूत भी सौंपे गए थे जिसमें दिलजीत हिंसा और शराब को प्रोमोट करने वाले गाने गा रहे थे।
Telangana government issued a notice to actor-singer Diljit Dosanjh and the organisers of his 'Dil-Luminati' concert scheduled to be held on November 15, 2024 in Hyderabad. The notice states that he should refrain from singing any songs that promote alcohol, drugs or violence.… pic.twitter.com/eKUEBcIaCB
— ANI (@ANI) November 15, 2024
बच्चों के स्टेज पर चढ़ने पर लगाई रोक
इस नोटिस में बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। सरकार ने इस कॉन्सर्ट में बच्चों के स्टेज पर चढ़ने पर रोक लगाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देशों के अनुसार, 13 साल से कम उम्र के बच्चों को 120 डेसिबल (db) से अधिक की आवाज के संपर्क में नहीं आना चाहिए। इस निर्देश के तहत आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बच्चों को ऐसे शोरगुल से दूर रखा जाए जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ता हो।
हैदराबाद टूर से पहले दिलजीत ने वीडियो शेयर किया है, देखें:
Hyderabad 🇮🇳
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 14, 2024
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/GROigy83rd
दिलजीत के पिछले कार्यक्रमों का किया जिक्र
तेलंगाना सरकार के इस निर्देश में दिलजीत दोसांझ के अन्य कार्यक्रमों में परफॉर्म किए गए गानों का जिक्र किया गया है। पंडितराव धरेणवर नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दिलजीत के पिछले कार्यक्रमों के वीडियो सबूत सरकार को भेजे थे। इन वीडियो में दिल्ली और जयपुर के दिल-ल्यूमिनेटी कॉन्सर्ट में ऐसे गाने परफॉर्म करते दिखाया गया, जिनमें ड्रग्स, शराब और हिंसा का प्रचार किया गया।
फैंस में निराशा का माहौल
दिलजीत के फैंस इस खबर से थोड़े निराश हैं। हैदराबाद में होने वाले इस बड़े कॉन्सर्ट के टिकट पहले से ही लगभग बिक चुके हैं, और लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। इस सरकारी आदेश से कॉन्सर्ट की धूमधाम पर असर पड़ सकता है, लेकिन आयोजकों ने सरकार के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है।
सेफ और रूल-कॉम्प्लायंट इवेंट की तैयारी
दिलजीत दोसांझ और उनके कॉन्सर्ट के आयोजकों ने तेलंगाना सरकार के निर्देशों का पालन करने की तैयारी की है। आयोजकों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी गाने में ड्रग्स, शराब या हिंसा का प्रचार नहीं होगा। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और समाज में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
यहां पाएं खबर से जुड़े FAQ और उनके जवाब:
Q: दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद कॉन्सर्ट पर क्या प्रतिबंध लगाया गया है?
A: तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को हैदराबाद कॉन्सर्ट में ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाने से मना किया है।
Q: तेलंगाना सरकार ने यह आदेश क्यों जारी किया?
A: सरकार ने पंडितराव धरेणवर द्वारा दिए गए वीडियो सबूतों के आधार पर यह कदम उठाया, जिनमें दिल्ली और जयपुर के कॉन्सर्ट में दिलजीत द्वारा ऐसे गाने गाए गए थे।
Q: कॉन्सर्ट में बच्चों के लिए क्या नियम हैं?
A: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निर्देशों के अनुसार, बच्चों को 120 डेसिबल से अधिक की आवाज के संपर्क में नहीं आना चाहिए, इसलिए उन्हें स्टेज पर नहीं लाने के आदेश दिए गए हैं।
Q:दिल-ल्यूमिनेटी टूर की शुरुआत कब हुई?
A:दिलजीत दोसांझ का दिल-ल्यूमिनेटी टूर 26 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली से शुरू हुआ, जिसमें हैदराबाद तीसरा स्थान है।