Disha Patani Tube Top: बॉलीवुड की खूबसूरत और फिटनेस आइकॉन एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) का कूल लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। दिशा ने इस बार बेहद सिंपल और कूल लुक अपनाया है। उन्होंने नीले रंग का ट्यूब टॉप और व्हाइट बैगी जींस पहनी हुई है। नीला टॉप उनके उनके टोंड फिगर को हाइलाइट कर रहा है। वहीं सफेद बैगी जींस ने उनके लुक में कूल और कंफर्ट का तड़का लगा रही है।
बता दें, स्टाइल के साथ-साथ उनका नो-मेकअप लुक बता रहा है कि, अगर आपकी त्वचा हेल्दी है और आप आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। तो आपको भारी-भरकम मेकअप की जरूरत नहीं है। इसलिए दिशा की नेचुरल ग्लो और चमकती त्वचा ही उनके लुक की सबसे बड़ी खासियत रही है। दिशा ने अपने बालों को भी बिल्कुल खुला और नेचुरल रखा है। बिना किसी हेयरस्टाइल किए खुले बालों में वह बेहद सहज और खूबसूरत लग रहीं हैं। उनके चेहरे पर जो ताजगी और मुस्कान है, उसने उनके पूरे लुक को और भी खास बना दिया है।
इसे भी पढ़े: Disha Patani All Black Outfit : एक्ट्रेस दिशा पटानी ने एयरपोर्ट पर क्यों पहना मास्क? जानिए इसके पीछे की खास वजह
दिशा ने हाथ में लैपटॉप और छोटा का पर्स लिया है
दिलचस्प बात यह भी रही कि दिशा इस आउटिंग में सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि वर्क मोड में भी नजर आईं है। उन्होंने एक लैपटॉप और एक छोटा सा स्टाइलिश पर्स अपने हाथ में कैरी किया हुआ है। यह देखकर साफ लग रहा है कि वह काम और स्टाइल दोनों को अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं।
दरअसल, दिशा पटानी का यह लुक आज की यंग जनरेशन के लिए एक बेहतरीन फैशन इंस्पिरेशन है। चाहे कॉलेज हो, शॉपिंग का प्लान हो या कोई मीटिंग हो। ऐसा आउटफिट हर मौके पर स्टाइलिश लग सकता है, बशर्ते आप उसमें खुद को आत्मविश्वास के साथ कैरी करें।
सिंपल लुक में खूबसूरत दिखा जा सकता है
जैसा की आप सभी एक्ट्रेस दिशा पटनी के लुक को देख रहे हैं। उसी तरह आप भी सिंपल लुक में कूल और खूबसूरत नजर आ सकते हैं। क्योंकि दिशा ना सिर्फ एक ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन और सादगी का बेहतरीन मेल भी हैं। उनका यह लुक बताता है कि, सिंपल कपड़ों में भी स्टाइलिश दिखाई दिया जा सकता है।