Breakup Reason: 'बिग बॉस 14' फेम कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप को लेकर धर्म परिवर्तन जैसे विषय पर बात की थी। जिससे अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि दोनों का ब्रेकअप अलग-अलग धर्मों के कारण हो गया। यहां तक ये भी कहा जाने लगा कि एजाज ने पवित्रा पर धर्म बदलने का दबाव बनाया था। लेकिन इन खबरों पर एजाज खान की ओर से बयान आया है।
धर्म परिवर्तन के आरोप पर आया एजाज का बयान
पवित्रा पुनिया ने हाल ही में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में एजाज खान को नार्सिस्ट बताया था और कहा था कि किसी भी किसी के घर में जाने के लिए धर्म बदलने का दबाव नहीं बनाना चाहिए। इससे अटकलें लगीं कि एक्टर ने उनपर धर्म परिवर्तन का दबावा बनाया होगा। हालांकि पवित्रा ने इस बात को स्पष्ट रूप से नहीं कहा। लेकिन अब एजाज के एक प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा है कि दोनों के बीच कभी भी धर्म ब्रेकअप का कारण नहीं बना। बल्कि उनके बीच दूरियां बढ़ गई थीं।
ये भी पढ़ें- पवित्रा पुनिया पर धर्म परिवर्तन का था दबाव? बॉयफ्रेंड एजाज खान से ब्रेकअप पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा!
एक मीडिया के मुताबिक, एजाज खान के स्पोक्स पर्सन ने आधिकारक बयान में कहा- "उनके पिता को लगातार दोस्तों के फोन आ रहे हैं, और लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या सच में उनके बेटे अपनी गर्लफ्रेंड (पवित्रा) का धर्म बदलवाना चाहते थे। इस बात से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था, तब वह सबसे ज्यादा खुश थे।
उन्होंने आगे कहा- पवित्रा और एजाज के रिश्ते में कभी धर्म की दिक्कत नहीं थी। जबकि एक्टर खुद ऐसे घर से ताल्लुक रखते हैं जहां अलग-अलग धर्म के लोग हैं। उनका रिश्ता खत्म हो चुका था, और बस उसे जबरदस्ती खींचा जा रहा था।