Logo
The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे इजाजत नहीं मिली है। फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर ने इसका दावा किया है।

The Legend of Maula Jatt Release: पाकिस्तान में जबरदस्त कमाई करने वाली फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'द लीजेंड्स ऑफ मौला जट को लेकर इस वक्त चर्चाए हैं। ये फिल्म भारत में रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन इसको लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया था। कई राजनैतिक पार्टियों ने भारत के सिनेमाघरों में इस पाकिस्तानी फिल्म को रिलीज न करने की मांग की थी। जिसके बाद अब कंफर्म हो गया है कि ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है।

डिस्ट्रिब्यूटर ने दी जानकारी
भारत में लगभग एक दशक के बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार थी। द लीजेंड्स ऑफ मौला जट' 2 अक्टूबर 2024 को भारत के कई राज्यों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब खबर है कि सरकार ने इसे रिलीज की अनुमति नहीं दी है। लगातार हो रहे विरोध के बीच ये फिल्म पंजाब में रिलीज नहीं होगी। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर होल्डर ने इस बात का दावा किया है। वहीं मिड डे की रिपोर्ट में दिल्ली-पंजाब के थिएटर चेन मालिक से संपर्क करने पर पता चला है कि फिल्म को लेकर सरकार से 27 सितंबर को मंजूरी मिलनी थी, जो नहीं मिली है। 

भारत में रुकी स्क्रीनिंग
पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के शीर्ष डिस्ट्रिब्यूटर, एग्जिबिटर्स और थिएटर मालिक नदीम मांडवीवाला ने बताया कि भारतीय मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ एक अदालत से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया है, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग अब रोक दी गई है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद, द लीजेंड्स ऑफ मौला जट' की रिलीज रोक दी गई है और जब भी ये भारत में रिलीज होगी, ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

सरकारी सूत्रों का दावा
इससे पहले सरकारी सूत्रों से पता चला था कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की इजाजत नहीं दी जा रही है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज को अनुमति नहीं दी गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावी रिश्तों के चलते ये फैसला लिया गया था।

5379487