Fighter Box Office Day 5: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। ऐसे में इस फिल्म ने 4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। लेकिन मंडे टेस्ट में ये फिल्म फेल हो गई। इसी बीच फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर एक अपडेट आई है।
क्या नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी फाइटर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिकस ने मोटी रकम में चुकता करके 'फाइटर' के ओटीटी राइट्स को खरीद लिए है। थिएटर्स में रिलीज होने के लगभग 56 दिन बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी यानी फाइटर इस साल अप्रैल या मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।
5वें दिन धीमी हुई 'फाइटर' की रफ्तार
वहीं 'फाइटर' में एरियल एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स के भी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं। लेकिन मेकर्स को इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतना इसने कलेक्शन अभी तक किया नहीं है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर ने पांचवें दिन सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो बाकी दिनों से बहुत कम है। फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़, तो वहीं दूसरे दिन 39.5 करोड़ और तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद अब टोटल कलेक्शन 126.50 करोड़ हो चुका है। वहीं फिल्म को ऐसे ही कलेक्शन करने की उम्मीद है लेकिन वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है। साथ ही इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है तो इसका फाइटर को फायदा मिल सकता है।
*Fighter Day 5 Morning Occupancy: 8.88% (Hindi) (3D) #Fighter https://t.co/LGzMpWWoNF*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 29, 2024
फिल्म के स्टार कास्ट
'फाइटर' के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। वहीं लीड रोल में ऋतिक और दीपिका के आलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिका निभाते नजर आए है। फिल्म में हर किसी की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है। सभी ने अपने किरदार को बहुत ही बखूबी निभाया है।