Jaat Box Office Collection: अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' की रिलीज को पांच दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। फिल्म गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो अब फ्लॉप होने की कगार पर पहुंचती नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अगर 'जाट' की तुलना अभिनेता की साल 2023 में आई फिल्म 'गदर 2' से करें तो फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि 'गदर 2' ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं, सोमवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की।
जाट के पांच दिनों का कलेक्शन-
- पहला दिन 9.5 करोड़
- दूसरा दिन 7 करोड़
- तीसरा दिन 9.75 करोड़
- चौथा दिन 14 करोड़
- पांचवा दिन 7.25 करोड़
- कुल कलेक्शन 47.5 करोड़
#Jaat India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 15, 2025
Day 5: 7.25 Cr
Total: 47.5 Cr
India Gross: 56.15 Cr
Details: https://t.co/RIHKU5jg5C
'जाट' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म घरेलू स्तर के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म ने पांचवे दिन दुनियाभर में करीब 9.25 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63.75 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 47.5 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 56.15 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
ये भी पढ़ें- Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, सलमान की 'सिकंदर' को छोड़ा पीछे
'जाट' के बारे में
यह एक एक्शन-ड्रामा तमिल फिल्म है जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म के साथ सनी देओल ने तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा राणातुंगा नाम के खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
(काजल सोम)