Logo
Kalkaji Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में कल देर रात बुरी खबर सामने आई है। इसी बीच सिंगर बी प्राक जागरण के दौरान भजन गा रहे थे। वहीं मंच गिर गया और भगदड़ मच गई, जिसमें एक की मौत हो गई है।

Kalkaji Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में कल देर रात बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 27-28 जनवरी की देर रात महंत परिसर में माता जागरण के दौरान लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना मंच गिर गया। जिससे बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। वहीं इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। 

बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा
दरअसल, इस हादसे के समय वहां मशहूर सिंगर बी प्राक मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, सिंगर इस दौरान भजन गा रहे थे। इसी बीच जैसे ही बी प्राक स्टेज पर आए, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। वहीं भीड़ उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रही थी। जिस वजह से स्टेज पर दबाव बढ़ गया और स्टेज टूट गया। 

पुलिस ने कहा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी
वहीं पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। कालकाजी मंदिर में माता जागरण में करीब 1500-1600 लोग शामिल हुए। फिलहाल बाकी सभी घायलों की हालत स्थिर है, जबकि कुछ को फ्रैक्चर हुआ है। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ने से हुआ हादसा
आपको बता दें, आयोजकों के मुताबिक, स्टेज के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था, जहां वीआईपी लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। लेकिन मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गए थे, इसलिए ये हादसा हो गया। वहीं हादसे के दौरान जो लोग घायल हुए हैं उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हलांकि, कालकाजी मंदिर में पिछले 26 सालों से माता जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

5379487