Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बोल्ड रवैये के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। सांसद बनने के बाद उनके राजनैतिक बयान भी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में जहां उनका घर है वहां उन्हें 1 लाख रुपए का बिजली बिल आया है, जबकि वह उस घर में रहती भी नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
कंगना ने हिमाचल प्रदेश सरकार को घेरा
हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने बिजली बिल के बारे में बात की। अत्यधिक बिल को लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की भी आलोचना की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
There is a wave of PM Modi in the entire country and saffron but it is painful to watch Himachal Pradesh's condition. The electricity bill of Rs 1 lakh came for my house in Manali..I don't even live there : Kangana Ranaut #HimachalPradesh #KanganaRanaut pic.twitter.com/Z1rVSbQoi1
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) April 8, 2025
वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं, "इस महीने मेरे मनाली वाले घर का 1 लाख रुपए बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा की हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है के ये क्या हो रहा है। पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं। ये हमारा दायित्व है कि हमें इस देश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है। कंगना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा- ये तो भेड़िए हैं, हमें हमारे प्रदेश को इनके चुंगल से निकालना है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत-जावेद अख्तर के बीच हुई सुलह: 5 साल बाद खत्म हुआ मानहानि का केस; दोनों ने साथ में खिंचवाई तस्वीर
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
2023 की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' और 'तेजस' के बाद, कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा उन्होंने इसका डायरेक्शन किया था, व प्रोड्यूसर भी रही थीं। ये फिल्म 1975 से 1977 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में विफल रही। अब ओटीटी स्पेस में, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।