Kareena Kapoor Jacket Kurta : राज कपूर की 100वीं जयंती के खास अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे और कपूर परिवार एक साथ दिखाई दिए हैं। इस आयोजन ने न केवल राज कपूर की याद दिलाई, बल्कि फैशन का बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिला है। जहां कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से शाम को यादगार बनाया, वहीं करीना कपूर खान कुर्ता सेट में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बनीं।
बता दें, करीना कपूर ने इस मौके पर आधुनिक स्टाइल और पारंपरिक सौंदर्य का अनोखा संगम बनाया। दो परतों वाले इस परिधान का बाहरी हिस्सा जैकेट-स्टाइल कुर्ता था, जो शुद्ध कॉटन सिल्क से बना था। इसकी आस्तीनों पर की गई गोटा कढ़ाई और लाल पाइपिंग ने इसे बेहद आकर्षक बना दिया। कुर्ते के निचले हिस्से पर लगी टैसल डिटेलिंग और फ्रंट टाई-अप डिजाइन ने पूरे लुक में एक चंचलता का एहसास दिया।
मेकअप के साथ खास आकर्षण
करीना का मेकअप उनके पूरे लुक का सबसे चमकदार हिस्सा था। उनकी त्वचा पर चमकता हुआ बेस, जो ब्रॉन्जिंग ड्रॉप्स के साथ धूप में नहाए लुक को उभार रहा था, बेहद प्रभावी दिख रहा था। करीना कपूर खान ने राज कपूर की 100वीं जयंती के इस विशेष मौके पर अपने स्टाइल और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया। उनका पहनावा पारंपरिकता और आधुनिकता का एक बेमिसाल मेल था। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सादगी और भव्यता का सही संतुलन किसी भी अवसर पर एक यादगार छाप छोड़ सकता है।
करीना के लुक से मिल रही प्रेरणा
उनकी इस झलक ने हर किसी को प्रेरणा दी कि कैसे परंपरागत पोशाकों को आधुनिक तरीकों से पेश किया जा सकता है। करीना का यह लुक न केवल एक फैशन स्टेटमेंट था, बल्कि बॉलीवुड के स्वर्णिम युग को फिर से जीवंत करने की एक अनूठी कोशिश भी की है।