Kareena Kapoor Metallic Dress : बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान हर बार अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियां मे रहती हैं। इस बार करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आई हैं। करीना ने छुट्टियों का जश्न गस्ताद, स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में मनाया, इस दौरान अभिनेता सैफ अली खान और तैमूर और जेह भी दिखाई दिए हैं।
बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें वह परिवार संग मजे करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच उन्होंने लिका कि, 2025 के मूड के साथ घर वापस जा रही हूं।
इसे भी पढ़े : Priyanka Chopra Family Vacation Look : प्रियंका चोपड़ा ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखिए परिवार के साथ बीच की तस्वीरें
करीना का क्लासी टच देखने को मिला
करीना ने गोल्डन मेटालिक मिडी ड्रेस पहनी, जिसने उनके पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया। इस ड्रेस की खासियत इसकी स्लीक राउंड नेकलाइन, स्लीवलेस डिजाइन और फिटेड वेस्टलाइन थी, जो उनकी स्लिम फिगर को हाइलाइट कर रही थी। ड्रेस का ए-लाइन सिल्हूट और पूरी तरह प्लीटेड स्कर्ट ने इसे और भी क्लासी टच दिया। वहीं उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना, जो उनके ग्लैमरस आउटफिट को पूरा कर रहा था। इसके साथ उन्होंने रेड कलर की हिल्स पहनी हुई थी।
मेकअप की बात करें तो करीना ने अपने लुक को शिमरी आईशैडो, मस्कारा वाली आंखे, हल्के फ्लश्ड चीक्स, ल्यूमिनस हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया। उनके खुले बाल और बीच की मांग के साथ लुक में परफेक्शन जोड़ रहे थे। अगर आप कॉकटेल पार्टी या किसी खास मौके पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो करीना की इस ड्रेस को जरूर फॉलो करें। साथ ही, उनकी डायमंड ज्वेलरी और रेड हील्स तो चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में मेटालिक टच जोड़ना चाहती हैं, तो करीना से प्रेरणा लें और अपने लुक को एलीगेंट और गॉर्जियस बनाएं।