Logo
Karisma Kapoor Mini Dress: जब बात स्टाइल और खूबसूरत दिखने की आती है तो 'लोलो' यानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हमेशा आगे रहती हैं। वह सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करतीं, बल्कि खुद एक ट्रेंडसेटर बन जाती हैं।

Karisma Kapoor Mini Dress: जब बात स्टाइल और खूबसूरत दिखने की आती है तो 'लोलो' यानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हमेशा आगे रहती हैं। वह सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करतीं, बल्कि खुद एक ट्रेंडसेटर बन जाती हैं। चाहे कैज़ुअल कॉफी डेट हो, शॉपिंग पर जाना हो या फिर डिनर के लिए किसी के साथ जाना हो, लोलो हर मौके पर सही फैशन लुक के नजर आती हैं।

जानाकारी के मुताबिक, हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पेरिस का आनंद लेती नजर आईं, जहां उन्होंने एक बेहद खूबसूरत ब्लैक मिनी ड्रेस में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह लुक ना केवल ग्लैमरस है, बल्कि इसमें एक सिंपल और प्यारी झलक दिख रही है, जो उनकी पर्सनैलिटी को और भी निखार रही है। 

Karisma Kapoor Paris Look
एक्ट्रेस करिश्मा कपूरा का मिनी ड्रेस लुक 

इसे भी पढ़े: Karisma Kapoor Hot Dress : 50 की उम्र में 'LOLO' की दिलकश अदाएं, लाल रंग के गाउन में बिखेरा जलवा

बॉडी शेप को खूबसूरती से किया हाइलाइट 

इस ड्रेस को देखकर लग रहा है कि, उन्होंने बॉडी शेप को खूबसूरती से हाइलाइट किया है। यह ड्रेस घुटनों से थोड़ी ऊपर है, जिससे उसकी लंबाई और स्टाइल दोनों खूबसूरत लग रहे हैं। यह गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश और आरामदायक नजर आ रहा है। अब बात करें एक्सेसरीज की, तो लोलो ने इस ड्रेस के साथ ईयरिंग्स पहने हुए हैं। जिसमे बड़ा सा काला बॉल जुड़ा हुआ है। यह दिखने में सिंपल जरूर है, लेकिन उतने ही सुंदर लग रहे हैं।

ड्रेस के साथ मेकअप कैसा रहा 

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के मेकअप की बात करे तो आउटफिट की तरह उनका मेकअप भी नेचुरल दिखाई दिया है। न्यूड लिप्स, हल्की आईशैडो और ग्लोइंग स्किन ने पूरे लुक को फ्रेश बना दिया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को खुला रखा, जो ड्रेस के डीप नेकलाइन के साथ मैच कर रहा है। 'लोलो' का यह पेरिस लुक न केवल फैशन-लवर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है, बल्कि यह दिखाता है कि, सिंपल रहने के बाद भी आप खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं। अगर आप भी भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो 'लोलो' का यह लुक ज़रूर ट्राई करें। 

5379487