Logo
Monalisa Viral Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल 16 साल की मोनालिसा को इन दिनों मुंबई में एक्टिंग क्लासेस दी जा रही हैं। अब वह हिंदी गानों पर जबरदस्त एक्सप्रेशन्स भी देती हैं। देखिए मोनालिसा का वायरल वीडियो।

Monalisa Viral Video: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरत नीली आंखों की वजह से रातों-रात फेमस होने वाली 16 साल की मोनालिसा इस वक्त खूब लाइलमाइट में हैं। इन दिनों वह फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रही हैं। उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। अब मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के एक मशहूर गाने पर अदाओं के साथ लिप्सिंग करती दिख रही हैं।

मोनालिसा का वीडियो वायरल
इस वीडियो में अभिमान फिल्म का 'लूटे कोई मन का नगर...' गाने पर मोनालिसा जबरदस्त एक्स्प्रेशन्स देती दिखाई दे रही हैं। खुले बाल, नीली आंखें और चेहरे पर सादगी भरी मुस्कुराहट लिए वह गाने के एक-एक बोल की लिप्सिंग कर अपने एक्टिंग के हुनर को निखार रही हैं। वीडियो में उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग देने वाले शख्स की झलक भी है जो उन्हें एक्टिंग स्किल्स सिखा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

ये भी पढ़ें- Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा का बदला लुक, लेटेस्ट Photos देखकर आप भी कहेंगे Wow!

इसके अलावा मोनालिसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह हिंदी गानों पर एक्प्रेशन्स देकर खूब वायरल हो रही हैं। महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी नीली आंखों की वजह से तेजी से वायरल हुई थीं। हालांकि वहां भीड़ से परेशान होकर वह अपने परिवार के साथ घर लौट आई थीं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्व की रहने वाली हैं। वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की जिसका नाम 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है। 

फिल्म के लिए उन्हें एक्टिंग क्लासेस दी जा रही हैं। इसके अलावा इन दिनों मोनालिसा को ब्रैंड्स के साथ काम करने का मौका भी मिला है। 

jindal steel jindal logo
5379487