Logo
Indian Idol 15 Winner: 6 अप्रैल को म्यूजिक रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का विजेता घोषित किया गया जिसमें कोलकाता की रहने वाली 24 साल की मानसी घोष ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की।

Indian Idol 15 Winner: संगीत और ताल की दुनिया का फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 15वां सीजन को अपना विनर मिल चुका है। कोलकाता की रहने वाली मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम की है। 6 अप्रैल को प्रसारित ग्रैंड फिनाले एपिसोड में मानसी को विजेता घोषित किया गया जिन्हें 25 लाख की प्राइज मनी के साथ एक ब्रैंड न्यू कार भी दी गई। शो को श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी होस्ट कर रहे थे।

इंडियन आइडल 15 के फिनाले में 3 लास्ट फाइनलिस्ट्स मानसी घोष, स्नेहा शंकर और शुभजीत चक्रवर्ती के बीच मुकाबला था। तीनों ने अपनी गायकी से सबको मंत्रमुग्ध किया, लेकिन दो प्रतिभआगियों को पीछे छोड़ते हुए मानसी ने शो ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं स्नेहा शंकर ‘इंडियन आइडल 15’ की रनर-अप रहीं जिन्हें 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया। इसके अलावा टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार उन्हें पहले ही एक बड़ा ऑफर दिया है। 

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez की मां किम फर्नांडिस का निधन, हार्ट स्ट्रोक के चलते 13 दिन से अस्पताल में थी भर्ती

कौन हैं मानसी घोष?
मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं। वह कम उम्र से ही सिंगिंग की शौक रखती हैं। मानसी 24 साल की हैं और वह इंडियन आइडल 15 से पहले भी एक रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। सिंगिंग के अलावा उन्हें बचपन से ही डांस का भी शौक रहा है। आपको बता दें, मानसी घोष बॉलीवुड के लिए अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। उन्होंने संगीतकार ललित पंडित की अपकमिंग फिल्म 'मन्नू क्या करोगे' के लिए अपनी आवाज दी है जो सिंगर शान के साथ एक डूयेट सॉन्ग है।

 

5379487