Manoj Kumar Death: हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर मनोज कुमार शनिवार (5 अप्रैल) को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारों का हुजूम उमड़ पड़ा। 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पातल में मनोज कुमार का 87 की आयु में निधन हो गया। लीजेंडरी एक्टर के जाने से पूरे बॉलीवुड में मातम है। बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया है।
शाहरुख खान ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि
शाहरुख खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'भारत' कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना के साथ अपना दुख व्यक्त किया। एक्टर ने पोस्ट में लिखा, "मनोज कुमार जी ने ऐसी फिल्में बनाईं जिन्होंने हमारे देश, हमारे सिनेमा को ऊपर उठाया और बेजोड़ ईमानदारी के साथ एकता पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया। वह हर मायने में एक लेजेंड हैं। उनकी फिल्मों ने एक युग को आकार दिया और हमारे सिनेमा पर एक गहरी छाप छोड़ी। धन्यवाद, सर। आप हमेशा हमारे लिए 'भारत' रहेंगे।"
Manoj Kumar ji made films that uplifted our country, our cinema, and focused on unity with unmatched sincerity. A legend in every sense. His films shaped an era and left a mark on our cinema. Thank you, sir. You will always be ‘Bharat’ to us.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 4, 2025
बता दें, फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में शाहरुख ने मनोज कुमार की नकल उतारी थी जिससे दिग्गज अभिनेता बेहद नाराज हुए थे और उन्होंने किंग खान पर 100 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने ये केस वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें- मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पंचतत्व में विलीन 'भारत कुमार'; अमिताभ समेत कई दिग्गज पहुंचे
आमिर ने जताया दुख
एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, "मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता या फिल्मकार ही नहीं थे, बल्कि वे एक संस्था थे जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब ले जाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।"
सलमान खान ने मनोज कुमार की फिल्मों को किया याद
सिकंदर एक्टर सलमान खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मनोज कुमार की अविस्मरणीय फिल्मों के लिए धन्यवाद दिया। सलमान ने लिखा, "मनोज कुमार जी... एक सच्चे लीजेंड। अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद।"
Manoj Kumar Ji… a true legend. Thank you for the unforgettable films and memories…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2025
मनोज कुमार और उनके करियर के बारे में
24 जुलाई, 1937 को अमृतसर, पंजाब में जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी यानी मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म शबनम से इन्सपायर होकर बाद में खुद का नाम हरिकृष्ण से बदलकर मनोज रख लिया था। शहीद, उपकार और पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाएं आज भी दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावनाओं से गहराई से जुड़ी हैं।
भारतीय कला में उनके अपार योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। उनकी विरासत तब और मजबूत हुई जब उन्हें 2015 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।