Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार 4 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया। इस क्षति से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अपनी देशभक्ति फिल्मों के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता को उनके बेबाक रवैये के लिए भी जाना जाता था, और लोगों को इसकी एक झलक साल 2008 में देखने को मिली जब उन्होंने शाहरुख खान पर 100 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका था। बाद में शाहरुख को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। ऐसा क्या किया था किंग खान ने कि मनोज कुमार उनपर भड़क उठे थे? जानिए किस्सा।
शाहरुख पर मनोज कुमार ने ठोका केस
दरअसल मनोज कुमार ने शाहरुख पर उनकी नकल कर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। यह सब तब शुरू हुआ जब 2007 में शाहरुख खान स्टारर और फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओम शांति ओम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में शाहरुख के किरदार को मनोज कुमार की नकल करते हुए देखा गया। एक सीन में वह मनोज कुमार की तरह अपने हाथों से अपना चेहरा ढंकते हुए उनकी नकल उतार रहे थे। यह बात दिग्गज अभिनेता को पसंद नहीं आई और उन्होंने 2008 में शाहरुख और मेकर्स के खिलाफ फिल्म से ये सीन हटाने और माफी न मांगने पर मुकदमा दायर करने की धमकी दी।

हालांकि, बाद में जब जापान में ओम शांति ओम रिलीज हुई और फिल्म से वो सीन नहीं हटाया गया, तो मनोज कुमार अपना आपा खो बैठे और उन्होंने शाहरुख और निर्माताओं पर उनका "अनादर" करने का आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की। कुमार के वकील ने दावा किया था कि शाहरुख ने इस घटना के बाद दिग्गज अभिनेता को ईमेल के ज़रिए लिखित माफी मांगी थी, लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद, 'ओम शांति ओम' के उस वर्जन में कुमार के आपत्तिजनक सीन मौजूद थे जिसे जापान में रिलीज़ किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मनोज कुमार शाहरुख और मेकर्स की इस हरकत से 'बहुत निराश' थे।
हालांकि, अगस्त 2013 में मनोज कुमार ने शाहरुख के खिलाफ अपना केस वापस लेने का फैसला किया और शाहरुख और फराह को गैरजिम्मेदार ठहराया।