Mira Kapoor Summer Look: मीरा कपूर (Mira Kapoor) जब भी नजर आती हैं, तो उनका लुक हमेशा खूबसूरत लगता है। वो सिंपल कपड़ों को भी इतनी खूबसूरती से पहनती हैं कि, हर बार उनका लुक एक नया फैशन स्टेटमेंट बन जाता है। इसी बीच हाल ही में मुंबई में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मीरा खूबसूरत व्हाइट कुर्ता सेट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही थीं।
बता दें, गर्मी के मौसम (Summer Season) को ध्यान में रखते हुए मीरा (Mira Kapoor) ने बेहद सुंदर सूट पहना था, जो ना सिर्फ ट्रेंडी लगा रहा था, बल्कि बहुत आरामदायक भी लग रहा था। सिंपल आउटफिट के साथ उन्होंने एक लग्जरी एक्सेसरी पहनी है, जिससे उनका पूरा लुक और भी निखर कर सामने आ रहा था।

मीरा का आरामदायक फैब्रिक वाला सूट
मीरा (Mira Kapoor) का कुर्ता हल्के और आरामदायक फैब्रिक से बना हुआ था, जो घुटनों के नीचे तक आ रहा था। कुर्ते में अलग तरीके का डिजाइन किया हुआ था। जिससे इसका लुका और भी दिलचस्प लग रहा था। इसके साथ ही स्लीवस भी अलग तरह की थी। अपने इस इंडियन लुक को पूरा करने के मीरा ने दुपट्टा पहना हुआ था। यानी इस आउटफिट के साथ दुपट्टा काफी खूबसूरत लग रहा था। अगर आप भी इस तरह की सूट स्टाइल को पहनना चाहें तो दुपट्टा डालना न भूलें।
इसे भी पढ़े: Mira Kapoor Mini Dress Look : मीरा कपूर का क्यूट आउटफिट, शॉट ड्रेस में खींचा सबका ध्यान
मीरा ने व्हाइट रंग का पर्स लिया था
इन तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको उनके हाथ में एक सफेद रंग का प्यारा सा पर्स नजर आएगा। ये पर्स उनके आउटफिट से मैच कर रहा था और उन्होंने इसे जिस तरह से कैरी किया था, वो काफी अलग दिखाई दे रहा था। सबसे खास बात यह थी कि, उन्होंने अपने पर्स का चुनाव भी आउटफिट से मिलता-जुलता किया है।
मीरा की एक्सेसरीज काफी सिंपल थी
मीरा कपूर की एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने इसे काफी सिंपल रखा था। उनके कानों में ईयररिंग्स थे, क्योंकि वो स्टाइल और सिंप्लिसिटी के बीच बैलेंस बनाना अच्छे से जानती हैं। मीरा कपूर का ये समर लुक उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो गर्मियों के मौसम में स्टाइल के साथ आराम भी चाहती हैं। हल्का फैब्रिक, कम एक्सेसरीज इन सबको बैलेंस करके खूबसूरत लगा जा सकता है।