Logo
मुनव्वर फारुकी एक बार फिर विवादों में घिर गए है। उन पर कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए कुछ अपशब्द कह जाने का आरोप लगा है, लेकिन इस पूरे विवाद के बाद कॉमेडियन ने कोंकणी लोगों से माफी मांग ली है। 

Munawar Faruqui Controversy: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 18 के विनर फारुकी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसे में वह एक बार विवादों में हैं। कॉमेडियन ने कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए कुछ ऐसा अपशब्द बोल दिया है। जिसके बाद से बीजेपी नेता और शिवसेना शिंदे के गुट भड़क गई और दोनों पार्टियों ने उन्हें धमकी दिया कि अगर उन्होंने जल्द माफी नहीं मांगी, तो उन्हें रौंद दिया जाएगा। हलांकि, इस मामले के बाद कॉमेडियन ने माफी मांग ली है। 

मुनव्वर पर भड़के कोंकणी समुदाय
दरअसल, मुनव्वर ने पिछले हफ्ते एक शो किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय के लिए कुछ अपशब्द का इस्तेमाल कर लिया था। इस शो में उन्होंने बोला था कि 'कोंकणी लोग चू… बनाते हैं' जिससे उन पर विवाद हो गया और फिर मुनव्वर पर कोंकणी समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 

बीजेपी नेता ने दी पाकिस्तान भेजने की धमकी
वहीं शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के नेता, विधायक और मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी ने कॉमेडियन को पीटने का इनाम तक रख दिया था और बोला था कि ''अगर मुन्नवर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर को जहां भी दिखेगा, उसे पिटा जाएगा और कोई उसे समझाओ कि कोंकणी लोग कैसे रौंदते हैं...मुन्नवर को पीटने वाले को एक लाख का इनाम भी देंगे।''

वीडियो शेयर कर मुनव्वर ने मांगी माफी
हलांकि, अब मुनव्वर ने एक वीडयो शेयर कर माफी मांग ली है। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि ''कुछ समय पहले एक शो हुआ था, जिसमें क्राउड वर्क हुआ था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था। जिस दौरान कोंकण को लेकर बात निकली, लेकिन उसको थोड़ा गलत समझ लिया गया है, कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में मैंने कुछ गलत कहा है और उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि लोगों को हंसाना था।'' 

उन्होने आगे बोला कि ''बातचीत में मेरे मुंह से वो बात निकली और मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है, मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता हूं कि किसी का भी दिल दुखे। इसलिए मैं आप सब से दिल से माफी मांगना चाहूंगा। जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी... जय हिंद...जय महाराष्ट्र।'' 

5379487