Logo
C Ilayaraja Denied Entry To Temple Garbhgriha: संगीतकार इलैयाराजा को कथित तौर पर श्रीविल्लिपुथुर अंडाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से रोक दिया गया। जानें पूरा मामला।

C Ilayaraja Denied Entry To Temple Garbhgriha: भाजपा के मनोनीत राज्यसभा सांसद और संगीतकार सी इलैयाराजा (C Ilayaraja) को विरुधुनगर के श्रीविल्लिपुथुर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से रोक दिया गया। अब इस पर विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में प्रसिद्ध श्रीविल्लिपुथुर अंडाल मंदिर की यात्रा के दौरान, इलैयाराजा का हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा स्वागत किया गया था।

दर्शन करने पहुंचे थे इलैयाराजा
बता दें कि इलैराजा सोमवार(16 दिसंबर) को पेरिया पेरुमल मंदिर, नंदवनम और अंडाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि, जब इलैयाराजा ने अंडाल मंदिर के गर्भगृह के सामने अर्थ मंडपम में प्रवेश कर चाहा तो कथित तौर पर उन्हें मंदिर के अधिकारियों और भक्तों ने रोक दिया। इसके बाद इलैयाराजा मंदिर में दूसरी ओर बढ़ गए।  

प्रोटोकॉल उल्लंघन का हवाला देकर रोका
मंदिर के अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देते हुए कथित तौर इलैयाराजा को मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद इलैयाराजा अर्थ मंडपम के बाहर से प्रार्थना करने के लिए आगे बढ़े और पुजारियों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस घटना ने ऑनलाइन विवाद खड़ा कर दिया है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। इंटरनेट यूजर्स इस परंपरा पर सवाल उठा रहे हैं।

Ilayaraja Denied Entry To Temple Garbhgriha
प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देते हुए कथित तौर इलैयाराजा को मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी गई।

कलेक्टर को भी मंदिर में जाने से रोका गया था 
बता दें कि रविवार को तिरुवन्नमलाई के जिला कलेक्टर को मंदिर में पूजा के लिए प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इसके ठीक एक दिन बाद इलैयाराजा के साथ भी ऐसी ही वाकया सामने आ गया है। श्रीविल्लिपुथुर अंडाल मंदिर के अर्थ मंडपम से इलैयाराजा को हटाया जाना अब सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। इसे लेकर अब सियासत शुरू होने के आसार हैं।

haryan Govt ad mp Ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487