Logo
Nayanthara Co-ord Set : नयनतारा का यह लुक इतना खास था कि कैज़ुअल या किसी पार्टी दोनों ही मौकों पर परफेक्ट बैठता है।

Nayanthara Co-ord Set : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने हाल ही में एक फैशन इवेंट में अपने स्टाइलिश पैंटसूट लुक से सबको प्रभावित किया। नयनतारा का यह लुक इतना खास था कि कैज़ुअल या किसी पार्टी दोनों ही मौकों पर परफेक्ट बैठता है। बता दें, यह ब्लेजर बोल्ड एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स से सजा हुआ है, जिनमें नीले, काले, लाल और पीले रंगों का शानदार मेल देखा जा सकता है। ब्लेजर में बारीकी से की गई मेटल एम्ब्रॉयडरी भी है, जो इसे एक मॉडर्न  लुक देती है। 

नयनतारा ने इस ब्लेजर के साथ एक ब्लैक ब्रालेट टॉप पहना है, जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस टॉप में काले और नारंगी रंग की बीड्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पैंटसूट के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। अब बात कर लेते हैं उनकी पैंट्स की, जो सफेद रंग की ये पैंट्स भी ब्लेजर की तरह ही एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स से सजी हुई है, जो पूरे आउटफिट में एक संतुलित और बोल्ड लुक दे रही है।  


दोनों हाथों में बड़े-बड़े ब्रेसलेट्स पहने हुए हैं

नयनतारा ने अपने इस लुक में ग्लैमर और बोल्ड लुक देने के लिए दोनों हाथों में बड़े और भारी ब्रेसलेट्स पहने हैं, इसके अलावा, उन्होंने कॉकटेल रिंग्स और ईयर कफ्स पहने हैं, जो उनके इस लुक में एक शानदार टच दे रहे हैं। नयनतारा की इस सफेद प्रिंटेड पैंटसूट में झलकती खूबसूरती ने सबका ध्यान खींच लिया है, और उनका ये लुक बाकी चीजों के साथ काफी अच्छा लग रहा है। 

उनके हेयरस्टाइल और मेकअप की बात करें तो नयनतारा ने इसे बेहद सुंदर रखा है। उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में स्टाइल किया है, जिसमें टेक्स्चर्ड वेव्स हैं और उनका फ्रिंज उनके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम कर रहा है। मेकअप में उन्होंने मिनिमल लुक को अपनाया है। उनकी त्वचा पर डीवी फिनिश है, और उन्होंने अपने भौहों को हल्का फेदर लुक दिया है। आँखों पर हल्का ब्राउन आईशैडो, कोहल और मस्कारा लगाया गया है, जो उनकी आँखों को खूबसूरत बनाता है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487