Chhorii 2 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान की एंट्री होने जा रही है। फिल्म निर्माताओं ने टीज़र के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।
मंगलवार, 25 मार्च को प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एक बार फिर, वो खेत, वो खतरा, वो खौफ... 'छोरी 2' 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर आ रही है।
फिल्म का टीज़र 1 मिनट 28 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक छोटी लड़की से होती है, जो हाथ में लाल टेंट लिए एक खेत में अपनी मां को ढूंढ रही होती है। तभी वह एक कुएं के पास पहुंचती है और तभी उसके पैरों में बंधी रस्सी उसे खींचकर ले जाती है।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। फिल्म में नुसरत भरूचा के अलावा, सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है।