Logo
Oscar 2025: लॉस एंजिल्स में फैली भीषण आग का असर अब ऑस्कर 2025 सेरेमनी में पड़ता दिख रहा है। 96वें साल में पहली बार अवॉर्ड्स कैंसिल हो सकते हैं। जानें रिपोर्ट।

Oscar 2025: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग ने शहर पर कहर बरपाया है, जिसके कारण लोगों को स्थान खाली कर पलायन के लिए जाना पड़ा और कई लोगों की जान तक चली गई। कई बड़े हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर, मकान और लग्जरी बंगले भी आग में जलकर ध्वस्त हो गए। वहीं इस साल 97वें अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होनी है, लेकिन लॉस एंजिल्स में भीषण आग के चलते अब ये रद्द होने की कगार पर है।

अंग्रेजी मीडिया 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जंगल की आग के कारण 96 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्कर पुरस्कार समारोह कैंसिल हो सकता है।

टल सकती है ऑस्कर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी
इससे पहले 17 जनवरी को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन सेरिमनी होने वाली थी जिसे भी रद्द कर दिया गया। भयावह आग और डिजास्टर के कारण कार्यक्रम समिति ने नॉमिनेशन प्रक्रिया को 17 जनवरी को कैंसिल करते हुए पहले 19 फिर 23 जनवरी की तारीख रखने का फैसला किया। अब अकैडमी के CEO और प्रेसीडेंट ने एक बयान में बताया है कि लॉस एंजिल्स में मुसीबत के चलते सेरेमनी शेड्यूल में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra: Oscar 2025 में चुनी गई 'अनुजा' से जुड़ीं प्रियंका चोपड़ा, इस खास पद की संभाली कमान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

अकैडमी के सीईओ बिल क्रैमर और प्रेसिडेंट जैनेट यांग ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'अकादमी हमेशा इंडस्ट्री को एकजुट करने की ताकत पर सजग रही है। इस मुश्किल वक्त में हम सभी को एक साथ खड़ा होने की जरूरत है। आने वाले हफ्तों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य जरूरी चीजों के बारे में हमें सतर्क रहना होगा, इसलिए हम कार्यक्रम के शेड्यूल में कुछ बदलाव करेंगे।'

ये भी पढ़ें- US Update: कैलिफोर्निया में आग का कहर, 16 मौतें, एक लाख लोग बेघर,12,000 घर खाक, मेक्सिको से पहुंचे फायर फाइटर्स

आपको बता दें, 7 जनवरी से कैलिफॉर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग ने तबाही मचा दी है। ये आग शहरों तक पहुंच चुकी है 40 हजार एकड़ में इसका प्रकोप फैल चुका है। 16 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। 

बता दें, 97वां ऑस्कर अवॉर्ड 3 मार्च 2025 को आयोजित होना है। फिलहाल इसकी तारीखों में बदलाव होगा या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा। 

5379487