Pushpa 2 Box Office Collection: 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाए बैठी है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई बुलेट से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। पैन इंडिया रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म देश से लेकर विदेश तक बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के झंडे गाड़ते हुए नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। हालांकि फिल्म ओरिजनल तेलुगू में बनी है लेकिन हिंदी वर्जन में ये सबसे ज्यादा नोट छाप रही है। जानिए दूसरे हफ्ते में पुष्पा ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।
12वें दिन फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में भरपूर एक्शन, ड्रामा और मास लेवल की परफॉर्मेंस दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। मंगलवार (17 दिसंबर) को 12वें दिन फिल्म ने शाहरुख खान की जवान और राजकुमार-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
- Sacnilk के मुताबिक, 2वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तेलुगू में 5.45 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन हिंदी वर्जन में फिल्म ने 21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
- वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन की बात करें पुष्पा 2 हिंदी में अब तक 573.1 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सबसे तेज इतनी ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें- भारत में नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का 'फायर', 8वें दिन 700 करोड़ पार हुई 'पुष्पा 2'
Fastest 550 Cr Hindi Net Movie💥
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 16, 2024
1. #Pushpa2
Only 3 Movies list: https://t.co/IsU6LYP9XZ
महज 11 दिनों में 'पुष्प 2' ने 550 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। जबकि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के ये आंकड़ा छूने में 26 दिनों का वक्त लगा था। वहीं 'स्त्री 2' की बात करें तो इसने 32 दिनों में 550 करोड़ रुपए कमाए थे।