Logo
Nasha Song: अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' का गाना नशा रिलीज हो गया है। गाने में तमन्ना भाटिया एक बार फिर दिलकश अदाओं और शानदार डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत रही हैं।

Raid 2 Song Nasha Out: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर 'रेड 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना 'नशा' रिलीज कर दिया है जो आते ही धूम मचा रहा है। गाने में तमन्ना भाटिया के शानदार मूव्स और सिजलिंग अवतार देख फैंस एक बार फिर मदहोश हो गए हैं। 

तो वहीं इंटरनेट पर इस गाने की तुलना 'स्त्री 2' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'आज की रात' से हो रही है जिसमें तमन्ना भाटिया ने शानदार अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था। इस गाने में तमन्ना अपने सिजलिंग मूव्स से चार चांद लगा रही हैं और उनकी बेहतरीन बेली डांसिंग से उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है। गाने के बोल जानी ने लिखे हैं और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी ने इसे अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़ें- Raid 2 Trailer: रितेश देशमुख से पाई-पाई का हिसाब लेने आ रहे हैं अजय देवगन, देखें 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर

स्त्री 2 के गाने हुई तुलना
लोग इस गाने से इंप्रेस तो हुए हैं लेकिन इस गाने को आज की रात से कंपेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा- वही डांस, वही एक्सप्रेशंस, वही कॉस्ट्यूम... निर्देशक/निर्माता उन्हें कुछ अलग क्यों नहीं देते... वे तमन्ना को केवल आकर्षक रूप में दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस गाने से इंप्रेस नहीं हुए। दूसरे ने लिखा- लुक्स और हर मामले में आज की रात जैसी ही गाना, अब तो ये बूढ़ी लगने लगी हैं।

5379487