Logo
Rajkumar Rao: बॉलिवुड के क्यूट कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा को लेकर कुछ दिनों से अफवाहें तेज हो रही हैं। ये अफवाहें पत्रलेखा की प्रेगनेंसी को लेकर थीं। लेकिन इसको लेकर अब राजकुमार राव ने खुलासा किया है।

Rajkumar Rao: राजकुमार राव और पत्रलेखा  बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पत्रलेखा की  प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज़ी से बनी हुई हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट की जिसके बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिल गई है। लेकिन जब उनका पोस्ट ध्यान से पढ़ा गया तो सारी सच्चाई सामने आ गई। क्या है राजकुमार राव का वायरल पोस्ट जानें। 

कई फैंस को लगने लगा था कि शादी के तीन साल बाद अब कपल के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। लेकिन अब राजकुमार राव ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा,"कुछ बहुत खास होने वाला है और इसे आपके साथ शेयर करने का बेसब्री से इंतजार है। बने रहिए।"  इस तस्वीर के कैप्शन में कपल ने लिखा कि हम फिलहाल पेरेंट्स नहीं बनने वाले हैं। उनकी इस पोस्ट से फैंस को सच्चाई का पता चल गया और प्रेग्नेंसी की खबरों पर पूरी तरह से फुल स्टॉप लग गया।  

ये भी पढ़े- Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा 2', 23 मिनट एक्स्ट्रा सीन के साथ मिलेगा धमाकेदार अनुभव

नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट में आ सकते हैं साथ नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जल्द ही नेटफ्लिक्स के एक खास प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाला है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस इस नए सरप्राइज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

ये भी पढ़े- Deva Release: 'देवा' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद-पूजा के Kissing सीन पर बवाल, कई डायलॉग भी कटे

कपल ने तीन साल पहले की थी शादी
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2014 में आई फिल्म 'सिटीलाइट्स' में साथ काम किया था। यह फिल्म हंसल मेहता के प्रोडक्शन में बनी थी और इसी फिल्म के दौरान दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं। लंबे रिलेशनशिप के बाद 15 नवंबर 2021 को दोनों ने शादी कर ली। अब भले ही पत्रलेखा की प्रेग्नेंसी की अफवाहें गलत साबित हुई हों, लेकिन फैंस इस जोड़ी को जल्द किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

jindal steel jindal logo
5379487