BB OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार एक्टर रणवीर शौरी भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। हलांकि, एक्टर अब तक अच्छा गेम खेलते हुए नजर आए हैं। लेकिन कई बार वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर चुके हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट को लेकर बात की है।
रणवीर के लाइफ की सबसे दर्दनाक घटना
दरअसल, रणवीर एक समय में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 एपिसोड में रणवीर शौरी ने बताया कि, 'उन्हें साल 2002 में लद्दाख में अपनी फिल्म 'लक्ष्य' की शूटिंग के दौरान घर से फोन आया था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन वह फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक उसे छोड़ नहीं सकते थे। जब वह मुंबई लौटे तो उनकी मां को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद घर पर उनकी मां का निधन हो गया।
भाई से उधार पैसे लेकर एक्टिंग कोर्स किया
रणवीर ने आगे कहा कि, 'वह उस वक्त एक एक्ट्रेस के साथ अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल में फंस गए थे। उन्होंने पूजा भट्ट का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसके बाद वह यूएस चले गए। उन्होंने छह महीने का एक्टिंग कोर्स किया और अपने भाई से पैसे उधार लिए। इसके बाद वह काम करने के लिए भारत वापस आए।'
'बतौर एक्टर के रूप में मैं वापस आया'
इसके साथ ही एक्टर ने आगे बोला कि, 'साल 2005 में मैंने 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की शूटिंग शुरू की। उस वक्त मेरी लंबे समय से रुकी हुई दो फिल्में रिलीज हुई और थिएटर्स में आईं। एक हफ्ते के अंदर मैं वापस आ गया और दर्शकों ने मेरे काम को खूब पसंद किया। उन फिल्मों के बाद मुझे महसूस हुआ कि बतौर एक्टर मैं वापस आ गया हूं।'
पूजा भट्ट ने मारपीट करने का लगाया था आरोप
आपको बता दें, रणवीर पर पूजा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा था। इसके बाद पूजा ने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद रणवीर ने भी एक इंटरव्यू में अपना पक्ष सामने रखा था। उन्होंने बोला था कि, 'पूजा बहुत ज्यादा हिंसक व्यवहार की थीं। जो हर वक्त मारपीट करने को उतारू रहती थीं।'