Rashimka Mandanna Brown Dress: 'सिकंदर' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashimka Mandanna) ने भूरे रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस में ऊपर की तरफ रश्मिका ने फुल स्लीव्स की शर्ट स्टाइल को चुना था। जिसमें उनका लुक बहुत ज्यादा अलग और सुंदर नजर आ रहा था। यानी ये शर्ट लुक उन्हें मॉर्डन टच दे रहा था।
पूरी लेंथ वाली स्कर्ट के नीचे क्या नजर आया
बता दें, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashimka Mandanna) की फुल लेंथ स्कर्ट के नीचे उनके फुटवियर ज्यादा नजर नहीं आए, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उन्होंने सिंपल सा कुछ पहना हुआ है। जो उनके ब्राउन आउटफिट के साथ मैच कर रहा था। हालांकि उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने लोगों का और फैंस का दिल जीत लिया था।
कम एक्सेसरीज में लगीं खूबसूरत
रश्मिका के इस लुक में एक्सेसरीज बहुत कम देखने को मिल रही थी। उन्होंने सिर्फ कुछ रिंग्स, ईयररिंग्स पहनी हुई थी जो उनके आउटफिट के साथ बेहद ज्यादा सुंदर लग रही थी। इसी बीच वे कैमरे को देखते हुए क्यूट अंदाज मुस्कुराती हुई नजर आ रहीं थीं। इसके अलावा आप देख सकते हैं कि, जहां पर वो खड़ी हुई थीं। वहां फिल्म सिंकदर का पोस्टर लगा हुआ था, जिससे उनका ये लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा था।
इसे भी पढ़े: Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदना का स्पोर्टी लुक, फिल्म "सिकंदर" के ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में की शिरकत
बंधे हुए बाल और न्यूड मेकअप
एक्ट्रेस रश्मिका ने इस बार अपने बालों को बांधा हुआ था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था। जो उनके कपड़ों के साथ काफी अच्छा लग रहा था। उन्होंने थोड़ा सा मेकअप और आंखों को मस्कारा लगाया हुआ था। जबकि उनके न्यूड लिप ग्लॉस ने उन्हें बाकियों से अलग दिखाने में मदद की थी।
रश्मिका मंदाना (Rashimka Mandanna) का भूरे रंग का आउटफिट और उनका मेकअप काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा था। वैसे भी चाहे वो उनकी क्यूट मुस्कुराहट हो या फिर उनका आउटफिट, हर बार अलग नजर आता है। उन्होंने इस लुक से भी लोगों को बता दिया कि, क्यों उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है।