Rashmika Mandanna Middi Dress: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय और खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने स्टाइल से सुर्खियों में आ गई हैं। मुंबई में आयोजित मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन (Maddock Films 20th Anniversary Celebration) पार्टी में उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंका दिया है। रश्मिका ने इस खास मौके पर ऐसा लुक अपनाया, जिसमें वे बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं।
बता दें, उन्होंने डार्क शेड की बर्गंडी वेलवेट ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री ली, जो कि न केवल रॉयल लग रही थी, बल्कि उसमें एक ऐसा मैजिक था जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। अगर आप किसी रोमांटिक डेट नाइट, कॉकटेल पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो रश्मिका की यह वेलवेट ड्रेस एक बार जरूर ट्राईं कर सकती हैं।
रश्मिका ने एक्सेसरीज में क्या पहना
इस बार रश्मिका ने अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इयररिंग्स और कुछ सिंपल रिंग्स पहनी हुई थी। उनके एक्सेसरीज कम नजर आ रहे थे, लेकिन इतने प्रभावशाली थे कि, ड्रेस को पूरी तरह से खूबसूरत बना रहे थे। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ने आईशैडो के साथ मस्कारा लगाया था। उनके गालों पर हल्की सी रोजी ब्लश की चमक थी और होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक, जो उनकी ड्रेस के टोन से मैच कर रही थी।
रश्मिका की सैंडल्स कमाल की थी
उनके फुटवियर की बात की जाए तो उन्होंने डबल फ्लावर डिजाइन वाली सैंडल्स पहनी हुई थी। इन सैंडल्स ने उनके पूरे लुक को अलग बना दिया था। बालों को उन्होंने खुला रखा और बीच से मांग निकाली हुई थी, जिसमें वे काफी सुंदर नजर आ रही थीं। उनका यह पूरा लुक यकीनन फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। यानी इस ड्रेस और पूरे लुक को देखकर कई लड़कियां अपना लुक भी बदल सकती हैं।