Logo
Salman Khan: सलमान खान को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने वडोदरा से एक 26 साल के शख्स को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Salman Khan Death Threat case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 14 अप्रैल 2025 को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके नंबर से सलमान के नाम का धमकी भरा मेसेज भेजा गया था। मामले में पुलिस ने 26 साल के एक युवक की पहचान की है जो गुजरात के वडोदरा से पकड़ा गया है।

ANI के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कहा, "वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर अभिनेता सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मेसेज आया था जिसमें धमकी दी गई थी कि अभिनेता को उनके घर में घुसकर मार दिया जाएगा और उनकी कार में बम ब्लास्ट किया जाएगा। इस मामले में वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की। यह नंबर गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव के 26 वर्षीय व्यक्ति का निकला।

उस व्यक्ति को जांच के लिए नोटिस भेजा गया है। उसे 2-3 दिनों के भीतर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच वर्ली पुलिस द्वारा की जा रही है।"

ये भी पढ़ें- 'घर में घुसकर मारेंगे': सलमान खान को फिर मिली धमकी; Whatsapp पर मैसेज मिलते ही पुलिस अलर्ट

संदिग्ध मानसिक रूप से अस्थिर, चल रही पूछताछ
आपको बता दें 14 अप्रैल को ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस को धमकी भरा मैसेज में आया था जिसमें लिखा था- 'सलमान को घर में घुसकर मार देंगे और उनकी गाड़ी बम से उड़ा देंगे'। इस मैसेज को सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी ही गम्भीरता से लिया और तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने नंबर ट्रेस कर धमकी देने वाले शख्स की पहचान की। ये नंबर गुजरात के एक शख्स का निकला जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है और अब पूछताछ में सामने आया है कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।

14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर गोलीबारी की घटना
पिछले साल 14 अप्रैल को ही दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आरोपियों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस घटना की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। अभिनेता को पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। गिरोह ने चेतावनी दी है कि 1998 में काले हिरण की कथित हत्या के मामले में अभिनेता ने बिश्नोई समुदाय से माफी नहीं मांगी जिसके चलते उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है': सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

बाबा सिद्दिकी की मौत के बाद बढ़ी सुरक्षा
बीते साल 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और सलमान खान के अजीज दोस्त बाबा सिद्दिकी की भी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। पिछले कई सालों से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस से Y+ सुरक्षा दी गई है।

वहीं इस साल सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज हुई है जिसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं चला। एक्टर ने फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धमकियों के बारे में कहा था- 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है।'

 

5379487