Logo
Somy Ali Injured: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपने उपर हुए जानलेवा हमला का खुलासा किया है। पूर्व एक्ट्रेस को काफी चोटें आई हैं। उन्होंने अपने साथ हुए हादसे की दर्दनाक कहानी बताई है।

Somy Ali Injured: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जानलेवा धमकियों के बीच एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अपने बेबाक बयानों से सामने आई थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि सोमी पर जानलेवा हमला हुआ है जिसकी वजह से वह घायल हो गई हैं। इसका खुलासा खुद सोमी ने किया है।

पूर्व एक्ट्रेस और अब सोशल एक्टिविस्ट बन चुकीं सोमी अली ने खुलासा किया है कि मानव तस्करी की पीड़िता को बचाने की कोशिश करते समय कथित तौर पर उनपर हमला हुआ जिसमें वह घायल हो गई हैं।

सोमी ने सुनाई घटना
'द सियासत डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमी अली ने कहा, "मैं पीड़ितों को बचाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करती हूं। मुझे अपनी कार से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई थी, जब तक कि वे पीड़ित को घर से बाहर ना निकाल दें और हमलावरों को पकड़ ना लें, क्योंकि वे लोग अपने साथ हथियार भी रखते हैं।

Somy Ali
 

नो मोर टीयर्स अभियान चलाने के 17 वर्षों के दौरान यह मुझपर 9वां हमला है। ये हमला तब हुआ जब हम एक ही समय पर पीड़ित और तस्करों का इंतजार कर रहे थे। पीड़िता को इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि वह एक ऐसे घर में जाने वाली है जिसे साफ-सफाई का काम करने के लिए रखा गया है, जबकि ये वो जगह थी जहां तस्कर पीड़ितों को छिपाते हैं।"

'तस्करों ने मेरा हाथ मरोड़ दिया...'
सोमी ने आगे कहा- "दुर्भाग्य से, जब पीड़िता घर की ओर जा रही थी, तब मैं उसे अंदर नहीं जाने देने की सोच रखकर कार से बाहर निकल गई। मैंने सोचा कि अगर तस्कर वहां पहले से ही मौजूद होते तो परेशानी खड़ी हो जाती। तब पुलिस ने मुझे इन्फॉर्म किया था कि वे अपने रास्ते पर हैं और वो घर पहले से खाली है। जब मैं अपनी कार से बाहर निकली, तो कई तस्कर एकसाथ हमारे पास आ पहुंच गए। उनमें से एक आदमी ने मेरा बायां हाथ पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से मरोड़ दिया।

भगवान का शुक्र है कि यह सिर्फ एक हेयरलाइन फ्रैक्चर था, लेकिन मैं बहुत दर्द में हूं और बिस्तर पर पड़ी हूं।" उन्‍होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ठीक होने में 6-8 हफ्ते लगेंगे। अली की बाईं कलाई और हाथ चोट की वजह से सूज गए हैं और वह रेस्ट पर हैं।

jindal steel jindal logo
5379487