समय रैना ने माफी मांगी: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना बीते कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। जिसका कारण उनके शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में हुई एक अभद्र टिप्पणी है। इस विवाद में समय रैना के साथ यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा का नाम भी शामिल है। समय रैना ने शो पर उठ रहे विवाद को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी
दरअसल, सोमवार 24 मार्च को तीसरी बार समन जारी होने के बाद, समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने 5 घंटे तक पूछताछ में अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, "फ्लो-फ्लो में निकल गया, बाद में देखा तो अहसास हुआ कि शो में जो कुछ भी बोला गया, वह गलत था। भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा, मैं अगली बार सावधान रहूंगा।"
मानसिक रूप से प्रभावित हुए समय
समय रैना ने यह भी बताया कि इस पूरे विवाद का उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा और वे काफी तनाव में थे। इस वजह से मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा। मैंने जो कहा, उसके लिए मुझे अफसोस है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले महीने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद उस समय भड़क उठा, जब शो के एक एपिसोड में गेस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और सेक्स को लेकर एक टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इस टिप्पणी के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आईं और विवाद इतना बढ़ गया कि मुंबई और गुवाहाटी में शो के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं।