Logo
Sonam Kapoor Printed Gown : सोनम ने अपने खास लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर उन्होंने एक अद्भुत गाउन पहना, जिसे एक शानदार जैकेट के साथ पेयर किया गया था।

Sonam Kapoor Printed Gown : सोनम कपूर जो फैशन की दुनिया में एक आइकन मानी जाती हैं, हमेशा अपनी अनोखी और ग्लैमरस ड्रेसिंग से सबको प्रभावित भी करती हैं। हाल ही में मुंबई में एक जूते की दुकान के उद्घाटन के दौरान सोनम ने अपने खास लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर उन्होंने एक अद्भुत गाउन पहना, जिसे एक शानदार जैकेट के साथ पेयर किया गया था।

सोनम के गाउन और जैकेट के कॉम्बिनेशन ने उनके लुक को बेहद अनोखा बना दिया। यह लेयर्ड ब्लेजर उनके व्यक्तित्व और स्टाइल को शानदार ढंग से दर्शाता है। ब्लेजर में सटीक फिटिंग और एक अनोखा डिजाइन था। इसकी सबसे खास बात थी इसके रबर पैनल वाले स्लीव्स, जो इसे आम डिजाइनों से अलग बना रहे थे। उन्होंने इसे मिडल बटन के साथ बंद किया, जो उनके लुक को बोल्ड वाइब दे रहा था। गाउन की बात करें तो यह टर्टलनेक डिजाइन का था, जो सोनम की खूबसूरती को और भी निखार रहा था।  

Sonam Kapoor
सोनम का गाउन लुक 

मेकअप का जादू

सोनम ने अपने मेकअप को सिंपल रखा, ताकि सारा फोकस उनके आउटफिट पर बना रहे। उनके गालों पर हल्की गुलाबी चमक थी, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही थी। उन्होंने हल्के स्मोकी लुक के साथ चमकदार आईशैडो का इस्तेमाल किया, जो उनके लुक में एक स्पार्क जोड़ रहा था। उनके होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक लगी हुई थी।

सोनम का यह अवतार हमें सिखाता है कि व्यक्तिगत स्टाइल को आत्मविश्वास के साथ अपनाने में ही असली खूबसूरती है। उनकी यह ड्रेसिंग और मेकअप का मेल हर फैशन प्रेमी के लिए प्रेरणा है।

jindal steel jindal logo
5379487