Sonam Kapoor White Saree Look: बॉलीवुड की फैशन क्वीन और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के महरौली में खुले नए फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन पर सोनम ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर शिरकत की है। यह एलिगेंट साड़ी सोनम पर इतनी खूबसूरत लग रही थी कि, हर किसी की नजरें उन पर ही टिकी रह गई है।
बता दें, सोनम कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रेरित करती हैं। चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वह हर आउटफिट को रॉयल टच देती हैं। इस बार भी उनका साड़ी लुक किसी सपने जैसा लग रहा है। उनका ये लेटेस्ट लुक हर फैशन प्रेमी के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है। इस व्हाइट साड़ी में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आइए उनके पूरे लुक के बारे में डिटेल में जानते हैं।
सोनम कपूर ने मसाबा गुप्ता की डिजाइन की साड़ी पहनी
सोनम ने इस खास मौके पर मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि, “दोस्ती, सहयोग और आइकॉनिक डिजाइनों के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महरौली फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया गया है और यह सब अब पूर्ण रूप पूरा हो चुका है।
इसे भी पढ़े: Sonam Kapoor Stylish Gown : एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स में फैशन आइकन सोनम कपूर का जलवा, देखिए उनका खूबसूरत गाउन
सोनम ने साड़ी को किस रंग के ब्लाउज के साथ पहना
जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि, सोनम ने इस साड़ी को सफेद रंग के ब्लाउज के साथ पहना हुआ है। जिसमें फुल स्लीव्स, एक सिंपल नेकलाइन और बेहद आकर्षक बैकलेस डिजाइन दिखाई दे रहा है। दरअसल, इस साड़ी के साथ उनका मेकअप और हेयरस्टाइल भी काफी सुंदर लग रहा है। उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ अपना मेकअप पूरा किया है। उनके बालों को खूबसूरती से एक बन में स्टाइल किया गया है। वहीं माथे पर लगी लाल बिंदी उनके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा रही है।
सोनम ने पारंपरिक लुक के साथ मार्डन टच दिया
सोनम का यह साड़ी लुक दिखाता है कि, कैसे पारंपरिक पहनावे को भी मॉडर्न ट्विस्ट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। उनका यह लुक हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो सिंपल होने के साथ ग्लैमर भी चाहती हो। फैशन के शौकीनों के लिए सोनम का यह अंदाज परफेक्ट है। चाहे किसी खास फंक्शन की बात हो या किसी स्टोर लॉन्च जैसे इवेंट की, सोनम कपूर का यह साड़ी लुक हर मौके के लिए काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।