Logo
Sonali Sood Accident: फतेह अभितेना सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक भीषण कार एक्सीडेंट में घायल हो गईं। उनका नागपुर हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट हो गया। वह अपनी बहन और भांजे के साथ यात्रा कर रही थीं।

Sonu Sood Wife Sonali Accident: अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक भयंकर हादसे का शिकार हो गईं। सोमवार देर रात नागपुर के वर्धा रोड स्थित फ्लाईओवर पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें सोनाली अपनी ननद सुनीता के साथ सवार थीं।

ANI के मुताबिक, पीछे से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई जिसके कारण वे भयंकर हादसे का शिकार हो गए। हादसे में सोनाली और सुनीता दोनों घायल हो गए हैं जिन्हें नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार रात 10:30 बजे का बताया जा रहा है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही सोनू सूद देर रात नागपुर रवाना हो गए।

हादसा 24 मार्च को हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनाली अपनी ननद सुनीता के साथ कार से ट्रैवल कर रही थीं। उनकी कार नागपुर हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई जिसके परखच्चे उड़ गए। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि हादसे में किसी की भी जान को खतरा नहीं पहुंचा है लेकिन सोनाली और सुनीता का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- फराह खान के कमेंट से नाराज 'भाऊ': FIR की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे; होली को कहा था 'छपरियों का त्योहार'

सोनू सूद ने बताया पत्नी का हाल
हादसे को लेकर सोनू सूद ने कहा है कि उनकी 'पत्नी अब खतरे से बाहर हैं और वह बेहतर हैं। वह एक भयानक हादसे से बच निकलीं ओम साई राम।' फिलहाल एक्टर अपने परिवार के साथ नागपुर में हैं।

हाल ही में सोनू सूद फिल्म फतेह में नजर आए थे। इस फिल्म से वह बतौर डायरेक्शन में उतरे थे। वहीं उनकी पत्नी सोनाली सूद आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में प्रड्यूसर हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487