Logo
Stree 2 Box Office Collection day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

Stree 2 worldwide collection day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, तभी हर रोज़ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के जबरदस्त आंकड़े पार कर रही है।

इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने हफ्तेभर के अंदर ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। 'स्त्री 2' ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पछाड़ते हुए महज 7 दिन में ही 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को इतना बांधे रखा कि अब ये दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

400 करोड़ पार पहुंची फिल्म
स्त्री 2 को बनाने वाली प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज के पहले सप्ताह का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया। मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर कमाई के आंकड़ों का पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है- धमाकेदार पहला सप्ताह, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 401 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 1 हफ्ते के अंदर कुल 342 करोड़ रुपए की कमाई की है।

स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन से लेकर छठे दिन तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 269.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं सातवें दिन यानी बुधवार 21 अगस्त को फिल्म ने 20.4 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ इंडिया में ‘स्त्री 2’ का टोटल नेट कलेक्शन अब 289.6 करोड़ रुपए हो गया है।

दमदार है 'स्त्री 2' की कहानी
अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर , अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। स्त्री की कहानी एक महिला भूत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके साथ नश्वर जीवन में अन्याय हुआ था, जिसका सभी कलाकार मिलकर 'सरकटा' नामक एक सिरहीन विलेन से लेते हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487