Jaat Controversy: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके चलते फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। फिल्म गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। फिल्म तमिल डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी है, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, फिल्म के एक सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर पवित्र धर्मपीठ पर हाथ में हथियार लिए भगवान ईसा मसीह की मुद्रा में खड़े दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं, चर्च के अंदर हिंसा की झलक भी देखने को मिलती है, जिस पर ईसाई समुदाय ने आपत्तिजनक बताया है।
"रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद” के लगे नारे
बता दें कि फिल्म के इस सीन को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी "रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद" के नारे लगाते भी दिखाई दिए। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि यह सीन उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है और चर्च जैसे पवित्र स्थल का अपमान करता है।
फिल्म को बैन करने की उठी मांग
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर 48 घंटे के भीतर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: फ्लॉप की कगार पर सनी देओल की 'जाट'? पांच दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
फिल्म को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को आज सातवां दिन है और अब तक फिल्म महज 53.50 करोड़ ही जुटा पाई है। वहीं सोशल मीडिया पर सनी देओल के एक्शन और रणदीप हुड्डा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ देखने को मिल रही है, लेकिन अब इस विवाद के चलते फिल्म की लोकप्रियता पर असर पड़ सकता है। हालांकि अभी तक फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि यह एक तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
(काजल सोम)