Logo
हाल ही में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, इसके बाद से मलयालम इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने भी रिपोर्ट पढ़ने के बाद अपना रिएक्शन दिया है।

Swara Bhasker on Hema Committee Report: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। अभिनेत्रियों ने अपने यौन शोषण के खुलासों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे का काला सच सामने लाकर रख दिया है। ऐसे में अब इस रिपोर्ट को पढ़कर स्वरा भास्कर ने रिएक्ट किया है। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया है। 

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़कर टूटीं स्वरा भास्कर
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ''जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने के बाद मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है, सबसे ज्यादा दुख इसलिए मुझे हुआ है, क्योंकि ऐसा ही कुछ मेरा साथ भी हुआ है, रिपोर्ट की सारी बातें मेरे जीवन में हुई घटनाओं से तो नहीं मिलती, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो मुझसे रिलेट करती है।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

एक्ट्रेस ने शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट
इस पोस्ट में स्वरा ने आगे बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषवाद छाया हुआ है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ''शोबिज बस पुरुषों के अधीन ही रह गया है, यहां पितृसत्ता कायम हो चुकी है और यह काफी विचार करने वाली स्थिति है, प्रोडक्शन का हर दिन...शूटिंग का दिन, साथ ही प्री और पोस्ट-प्रोडक्शन के दिन भी ऐसे दिन होते हैं, कि जैसे काम चल रहा है और पैसा खर्च हो रहे होते है, किसी को भी रुकावट पसंद नहीं है, भले ही कोई सच और सही के लिए ही क्यों हो। लेकिन बस चलते रहना बहुत सुविधाजनक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक है।'' 

डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ''शोबिज सिर्फ पितृसत्तात्मक नहीं, इसका रूप सामंती बन गया है। सक्सेस एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को अर्ध-भगवान का दर्जा दे दिया जा रहा है, लेकिन अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके साथ बुरा किया जाता है, चुप रहने वालों की सराहना की जाती है और उन्हें इसका ईनाम भी दिया जाता है।'

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
आपको बता दें, जस्टिस हेमा कमेटी की 296 पन्नों की रिपोर्ट बीते 19 अगस्त को सार्वजनिक किया गया था। जिसमें इंडस्ट्री की कई महिलाओं की गवाही और उनके चौंकाने वाले खुलासे शामिल है। हालांकि, इस रिपोर्ट में एक्टर्स का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन मलायल फिल्म इंडस्ट्री के काला सच बाहर आने के बाद हर कौई हैरान है। 

5379487