Taapsee Pannu: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से समाज में एक मिसाल पेश की है। इस बार, वह भीषण गर्मी के दौरान गरीबों के लिए फरिश्ता बनीं। पति मैथियास बोए (Mathias Boe) के साथ मिलकर तापसी ने झुग्गी में रहने वाले जरूरतमंदों को राहत देने के लिए वाटर कूलर और पंखे बांटे, ताकि वे इस गर्मी से राहत पा सकें। इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।
इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- प्यार बांटने से बढ़ता है। खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं। विशेषाधिकार बांटने से बढ़ता है। मदद शुरू करने के लिए कोई खास दिन नहीं हो सकता। आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। अभी से बेहतर कोई समय नहीं। आइए हम कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए अपना छोटा-सा योगदान दें...
इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स एक्ट्रेस की इस नेक पहल की काफी सराहना कर रहे और फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तापसी कैसे गरीब लोगों के घरों में जाकर उन्हें हीटवेव से बचाव के लिए सामान बांट रही हैं। बता दें एक्ट्रेस ने जरूरतमंदों लोगों के लिए मदद के लिए हेमकुंट फाउंडेशन के साथ एक खास पहल की शुरुआत की है। इसके तहत तापसी ने झुग्गियों-झोपड़ियों में रहने वाले वाले क्षेत्रों में जाकर पंखे और वाटर कूलर बांटे का काम किया।
तापसी पन्नू का व्रक फ्रंट
तापसी पन्नू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बाद में उन्होंने साउथ सिनेमा में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड में 2013 में फिल्म "बेबी" से प्रवेश किया और तब से उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। बता दें, पिछले साल 23 मार्च 2024 को तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मेथियस बो से चुपचाप ढंग से शादी रचाई थी।