Tamannaah Bhatia Traditonal Look: कुछ दिनों से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला-2' के प्रमोशन के लिए व्यसत चल रही हैं। इसी बीच फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन हैदराबाद में किया गया, जहां तमन्ना ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया है। इस मौके पर वे साउथ इंडियन लुक में नजर आईं थीं। तमन्ना भाटिया ने इस इवेंट के लिए एक खूबसूरत कांजीवरम साड़ी का चयन किया। इस साड़ी में मरून बॉर्डर और गोल्डन जरी की कढ़ाई की गई थी। जो इस साड़ी को बेहद खास बना रही थी।
तमन्ना ने गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी
एक्ट्रेस तमन्ना ने अपने लुक को और सुंदर बनाने के लिए गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हुई थी। उन्होंने एक भारी गोल्ड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और कड़े पहने जो उनकी कांजीवरम साड़ी के साथ मैच कर रहे थे। उन्होंने अपने माथे पर लाल बिंदी लगाई, जो उनके संपूर्ण लुक को पूरा कर रहा था। हेयरस्टाइल की बात करें तो तमन्ना ने अपने बालों को बीच से मांग निकालकर पीछे की तरफ बांधा हुआ था। इस हेयरस्टाइल में उन्होंने बालों को सजाने के लिए गजरा लगाया था, जो साउथ इंडियन लुक में एक खास और पारंपरिक टच दे रहा था।
तमन्ना का मेकअप लुक कैसा था
बता दें, उन्होंने मेकअप को सिंपल रखा था, यानी ज्यादा तामझाम नहीं किया हुआ था। उन्होंने ग्लोइंग बेस के साथ अपने लुक को निखारा, जिसमें आइब्रो, हल्का ब्लश और न्यूड शेड की लिपस्टिक शामिल थी। अगर आप किसी पूजा समारोह या त्योहार के मौके पर जा रही हैं, तो तमन्ना भाटिया का यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस लुक को अपनाएंगी तो सबसे अलग नजर आएंगी।
यह साउथ इडिंयन लुक पारंपरिकता और आधुनिकता का बेहतरीन मेल था। इस लुक को अपना कर उन्होंने यह बता दिया कि, पारंपरिक पहनावा भी अगर स्टाइल के साथ पहना जाए, तो वो बेहद सुंदर लग सकता है। उनकी कांजीवरम साड़ी, ज्वेलरी और हेयरस्टाइल, सब कुछ एक-दूसरे से मैच कर रहा था। अगर आप किसी खास अवसर के लिए ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो तमन्ना भाटिया का यह कांजीवरम साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।