Logo
The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उनके निवास पर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के कलाकार श्री विक्रांत मैसी, सुश्री राशि खन्ना एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने मुलाकात की।

The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उनके निवास पर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के कलाकार श्री विक्रांत मैसी, सुश्री राशि खन्ना एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म के कलाकारों को एक उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर फिल्म कलाकारों द्वारा गत वर्ष प्रारंभ हुए फिल्मांकन के बाद से अब तक के अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कलाकारों का अंग वस्त्र द्वारा और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। फिल्म के कलाकारों ने सीएम मोहन यादव को उनके द्वारा जाणता राजा और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करते हुए कला जगत से जुड़े रहने के लिए बधाई दी।

मोहन सरकार ने राज्य में फिल्म को किया टैक्स फ्री
इससे पहले सीएम मोहन यादव ने राज्य में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मंत्रियों और विधायकों को फिल्म देखने और दर्शकों को दिखाने की अपील की है। बता दें कि देशभर के सिनेमाघरों में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को 15 नवंबर को रिलीज किया गया। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है और युवाओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

पीएम मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। एक ट्विट में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!'' बता दें कि इस फिल्म को गोधरा कांड पर बनाया गया है।

5379487