Tom Wilkinson Passed Away: : साल के अंत में हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आयी है। जहां ऑस्कर नॉमिटेड ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंस ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं टॉम के निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है। कई हॉलीवुड सेलेब्स ने टॉम के निधन पर दुख जताया है। हलांकि, परिवार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि विल्किंसन का शनिवार यानी 30 दिसंबर को घर पर अचानक निधन हो गया। विल्किंसन ने 1997 की 'द फुल मोंटी' के लिए बाफ्टा जीता था। साथ ही उन्होंने डिज्नी+स्ट्रीमिंग सीरीज ने 26 वर्ष बाद पात्रों को फिर से प्रदर्शित किया।
Tom Wilkinson always brought something extra to everything he was in. A wonderful character actor who could play any part and a face I welcomed seeing, no matter the size of the role. He was in several films during my formative movie watching years. This is sad news indeed. pic.twitter.com/LnSGIvMe8g
— Lord Lorry and the 31 Days of Horror (@MacReadys_Beard) December 30, 2023
विल्किंसन को दो बार ऑस्कर के लिए किया गया नॉमिनेट:
बता दें, विल्किंसन को 2001 में पारिवारिक ड्रामा 'इन द बेडरूम' में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर श्रेणी में एकेडमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था और 2007 में जॉर्ज क्लूनी अभिनीत फिल्म 'माइकल क्लेटन' में उनकी रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था।
टॉम विल्किंसन की फिल्मी करियर:
टॉम विल्किंसन की फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने Smuga cienia से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं विल्किंसन को पहली पहचान उनके फिल्म पार्कर से मिली। उन्होंने अपने करियर में 'पेपर मास्क', 'बैटमैन बिगिन्स', 'गुड पीपल', और 'द चॉइस' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का परिचय दिया। उनकी फिल्म 'इन द बेडरूम' ने उन्हें एकेडमी पुरस्कार की नॉमिनेशन दिलाई थी। वहीं टॉम विल्किंसन को आखिरी बार टीवी सीरीज 'द फुल मॉन्टी' 2023 में देखा गया था। वहीं टॉम विल्किंसन की अच्छी यादें हमेशा रहेंगी।