Logo
Veera Dheera Sooran: साउथ अभिनेता चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' का रिलीज कानूनी विवाद के चलते रुक गई है। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने मेकर्स को 7 करोड़ का हर्जाना भरने को कहा है।

Veera Dheera Sooran: साउथ अभिनेता चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' की रिलीज कानूनी विवाद के चलते रुक गई है। फिल्म गुरुवार, 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कानूनी विवाद के कारण फिल्म के कई शो रद्द कर दिए गए। अब इस मामले में मेकर्स को 7 करोड़ का हर्जाना भरना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार, 26 मार्च को B4U प्रोडक्शन हाउस और एचआर पिक्चर्स के साथ अपने मुद्दे को सुलझाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर को 7 करोड़ रुपये जमा करने और 48 घंटे के अंदर मामले से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट जमा करने को कहा है।

क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, B4U ने फिल्म के निर्माता रिया शिबू से कथित तौर पर थियेटर में रिलीज से पहले फिल्म के ओटीटी अधिकारों को बेचने के कॉन्ट्रेक्ट का सम्मान नहीं करने के लिए मुआवजे की मांग की है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई है।

क्या है फिल्म की कहानी? 
एसयू अरुण कुमार के निर्देशन में बनी यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण एचआर पिक्चर्स के तहत रिया शिबू ने किया है। फिल्म की कहानी काली नामक के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक अपराध नेटवर्क और एक रहस्यमय मिशन में शामिल है। काली एक पारिवारिक  व्यक्ति है जो अपनी किराने की दुकान चलाता है।

ये भी पढ़ें- छावा और कुणाल कामरा को लेकर स्वरा भास्कर के फर्जी पोस्ट पर बवाल: एक्ट्रेस का दावा- 'सत्तापक्ष ने फैलाए'

फिल्म में विक्रम के अलावा एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरामूदु, दुशारा विजयन और सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है।

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub