Betting Apps promotion case: तेलंगाना में अभिनेता विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती समेत 25 मशहूर हस्तियों और इन्फ्लूएंसर्स के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई। इन आरोपों को लेकर अब इन सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस मामले पर रिएक्ट किया है, तो वहीं विजय और राणा दग्गुबाती की टीम की ओर से बयान जारी किए गए हैं।
प्रकाश राज ने दी सफाई
प्रकाश राज ने X पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहते नजर आए- "यह लगभग 8-9 साल पहले हुआ था, और तब से मैंने ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने वाला कोई विज्ञापन नहीं किया है। अब, 2021-22 में यह कंपनी किसी और को बेच दी गई होगी और जब उन्होंने मेरी ये तस्वीरें कुछ सोशल मीडिया पर डालीं, तो हमने उन्हें एक नोटिस भेजा। मैंने उनसे कहा कि आप इसका अवैध रूप से उपयोग नहीं कर सकते। अब ये मामला खत्म हो गया है। यह मेरा बस यही जवाब है।"
My response 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 #SayNoToBettingAps #justasking pic.twitter.com/TErKkUb6ls
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 20, 2025
प्रकाश राज ने बताया कि 2016 में उन्होंने एक गेमिंग ऐप का समर्थन किया था जिसके चलते वे एक साल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि ये सही नहीं है तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़ें- राणा दग्गुबाती, विजय, प्रकाश राज समेत 25 हस्तियों पर FIR दर्ज: अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप
विजय देवरकोंडा का बयान
अभिनेता विजय देवरकोंडा की टीम ने एक प्रेस स्टेटमेंट में स्पष्ट किया कि एक्टर सीमित समय के लिए कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे और केवल लीगल गेम्स का समर्थन करते थे। उन्होंने कहा- "विजय देवरकोंडा ने आधिकारिक तौर पर स्किल-बेस्ड गेम्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सेवा करने के सीमित उद्देश्य के लिए एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। उनका समर्थन सख्ती से उन क्षेत्रों और क्षेत्रों तक ही सीमित था जहां ऑनलाइन कौशल-आधारित खेलों को कानूनी रूप से अनुमति है।"
राणा दग्गुबाती ने जारी किया बयान
राणा दग्गुबाती की टीम ने मामले में सफाई देते हुए दावा किया कि अभिनेता ने एक कंपनी के साथ 2017 में कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसके तहत उन्हें स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इस गेमिंग ऐप के जरिए उनका समर्थन केवल उन इलाकों तक सीमित था, जहां बेटिंग ऐप्स को कानूनी रूप से मंजूरी मिली हुई है।