Logo
Watch: गोविंदा के बेटे यशवर्धन और रवीना की बेटी राशा का वीडिया सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों अपने पैरेंटस के हिट गाने अखियों से गोली मारे पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं।

Watch: बॉलीवुड के मशहूर सितारे गोविंदा और रवीना टंडन ने 20 के दशक में की ऑन-स्क्रीन एक मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है, जिसे शायद ही कोई भूल सकता है। इस सुपरहिट जोड़ी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और इनके आईकोनिक गाने आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, अब यह जोड़ी फिल्मों से थोड़ा दूर है, लेकिन अब इनके बच्चे अपनी डांस मूव्य और कलाकारी से जलवा बिखेर रहे है।

इस बीच, गोविंदा के बेटे, यशवर्धन (Yashvardhan) और रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी (Rasha Thadani) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में राशा और यशवर्धन अपने माता-पिता के आईकॉनिक सॉन्ग "अंखियों से गोली मारे" पर एक साथ डांस फ्लोर पर आग लगाते नजर  रहे हैं।  अपने माता-पिता के हिट डांस स्टेप्स को रिक्रिएट करने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmipaps (@filmipaps09)

राशा और यशवर्धन ने इंटरेट पर मचाई धूम 
गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे, यशवर्धन आहूजा का 1 मार्च को अपना 28वां जन्मिदन मनाया। इस मौके पर य़शवर्धन को कई दोस्तो के साथ राशा ने भी एक वीडियो और पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया। इस वीडियो में गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को एक पार्टी में अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही यह गाना बजता है, उनके दोस्तों ने उन्हें डांस करने के लिए कहा और दोनों ने हंसी-हंसी में "अखियों से गोली मारे" के आइकोनिक हुक स्टेप को रिक्रिएट किया। 

यह डांस स्टेप गोविंदा और रवीना ने पहले फिल्म में किया था।वीडियो वायरल होते ही फैंस ने उम्मीद जताई कि ये दोनों स्टार किड्स भविष्य में इस गाने को फिल्म में रिक्रिएट करेंगे। 

20 के दशक की सुपरहिट फिल्म 
गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म अंखियों से गोली मारे साल 2002 में रिलीज हुई थी, जो उनके करियर के सबसे बड़े हिट्स में से एक है। फिल्म का आईकोनिक सॉन्ग अखियों से गोली मारे आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। इस फिल्म में कादर खान, शक्तिकपूर, असरानी, जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

undefined
Rasha Thadani

राशा की बॉलीवुड डेब्यू:
रवीना की बेटी राशा ने हाल ही में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म आज़ाद से की, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भतीजे आमन देवगन थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन राशा ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार डांस मूव्स से सबका ध्यान खींचा, खासकर गाने "उई अम्मा" में, जो 2025 के सबसे पॉपुलर गानों में से एक बन चुका है।

यशवर्धन का सोशल मीडिया फॉलोइंग 
वहीं, यशवर्धन आहूजा ने अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह अपनी आकर्षक पर्सनैलिटी और डांस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर खासा फेमस हैं।

5379487