Logo
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी-सा नीरज के मुंह पर अपनी चप्पल फेंककर मारेंगी। दूसरी तरफ, आग में रूही और अभिरा फंस जाएंगे।

YRKKH Spoiler 1 Nov: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि नीरज फूफा-सा के सामने चारू से माफी मांगता है और इसके बाद संजय नीरज और चारू की शादी करने का ऐलान कर देता है। वहीं ये बात अरमान और अभिरा को पता चलते ही वह बौखला जाते हैं और उनकी शादी रोकने के लिए निकल जाते है। 

नीरज को चप्पल फेंककर मारेंगी दादी-सा 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान होते हुए भी कुछ नहीं कर पाएगा और संजय चारू और नीरज की शादी करवा देगा। हालांकि, अरमान और अभिरा नीरज को रोकने की कोशिश करेंगे। लेकिन संजय के बॉडीगार्ड्स के होते हुए अरमान और अभिरा शादी के मंडप तक ही नहीं पहुंच पाएंगे। इसके बाद दादी-सा शादी में आएंगी और आते ही नीरज के मुंह पर अपनी चप्पल फेंककर मार देंगी। 

आग में फंसेंगे रूही और अभिरा 
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि इस हंगामे के बाद नीरज अभिरा से बदला लेने का फैसला करेगा। दूसरी तरफ, रूही अभिरा का सच जानने के बाद उसे एक बार फिर कोसना शुरू कर देगी। हालांकि, रूही दावा करेगी कि अभिरा उसका हक छीनना चाहती है।लेकिन अभिरा को लगेगा कि उसकी प्रेंग्रेंसी के बारे रूही को कुछ नहीं पता है। इसके बाद अभिरा रूही को बताएगी कि अरमान कॉम्पलिकेशन्स के चलते इस बच्चे को अबॉर्ट करवाना चाहता है। ये बात जानकर रूही हैरान हो जाएगी। इसी बीच नीरज अभिरा से बदला लेने के लिए पौद्दार हाउस में आग लगा देगा। वहीं अभिरा और रूही आग में फंस जाएंंगी। फिर अरमान अपनी जान पर खेलकर अभिरा और रूही की जान बचाएगा। इस बीच रूही फैसला करेगी कि वो अभिरा के बच्चे को जान से मार देगी। 

jindal steel jindal logo
5379487