Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 1 January 2025: राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )' के ट्रैक में एक बड़ा मोड़ आने वाला है। सीरियल में दर्शक उनके प्यारे कपल कास्ट अरमान-अभिरा के वापस एक होने का इंजतार कर रहे थे, लेकिन अब कहानी में एक नया महा Twist आ गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा था कि पोद्दार और गोयनका परिवार के बीच सब कुछ ठीक करने के लिए अरमान अभिरा नई पहल करने की कोशिश करते है।
इसकी शुरुआत अबीर अरमान को अपने शो के VIP पास देकर करता है, क्योंकि अरमान ने अबीर को सभी के सामने सपोर्ट किया था। वहीं, दूसरी ओर अरमान अपनी मां विद्या को अबीर से माफी मांगने को कहता है, जिसके लिए विद्या भी राजी हो जाती। लेकिन दादी-सा उसे बार-बार उसे माफी मांगने से मना करती है। आइए आगे देखें कि शो में क्या नया दिलचस्प मोड़ आने वाला है, जिससे अरमान अभिरा के रिश्ते में दूरियां बढ़ जांएगी। आइए जानें...
अबीर को स्मोक करते देख बी-नानू भड़के
आज के एपिसोड की शुरुआत अरमान और अबीर के साथ होती है। फिर अबीर गार्डन में छुपकर सिगरेट पी रहा होता है, तभी वहां मनीष गोयनका पहुंच जाते है और उसे जमकर फटकार लगाते है। लेकिन बिगड़े नवाब अबीर भी उन्हें सुनाने लगते है, जिसपर बी-नानू भी सिगरेट पीने की जिद्य करते है। इससे अबीर सिगरेट को डस्टबिन में फेंक देता है और वहां से चला जाता है।
ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अबीर ने नशे में कि बड़ी गलती, कियारा ने खोला राज! अरमान-अभिरा वापस होंगे एक? देखें महा Twist
अबीर के साथ होगा बड़ा हादसा
शो में नए मोड़ अबीर की स्टोरी के कारण आने वाला है। दरअसल, कॉन्सर्ट से पहले अबीर अकेले में वक्त विताने के लिए बाइक राइडिंग पर जाता है। वहीं, विद्या भी खुद गाड़ी चलाकर अकेले मंदिर दर्शन करने के लिए चली जाती है। लेकिन प्यार में पागल कियारा भी अबीर का पीछा करने लगती है, जिसे देख अबीर बहुत तेजी से बाइक चलाने लगता है।
इस दौरान विद्या मां, मनीष का फोन उठाने के चक्कर में गाड़ी पर से कंट्रोल खो देती है और उसकी गाड़ी से अबीर का बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है। इससे विद्या बेहद घबरा जाती है और जैसे-तैसे बाहर उतर कर उसे बचाने जाती है, लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर विद्या वहां से भाग जाती है।
ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: क्रिसमस पार्टी में करीब आएंगे अरमान-अभिरा, करेंगे सारी हदें पार? देखें नया Twist
अभिरा-अरमान के मिलन में फिर आई रुकावटें
अबीर एक्सीडेंट के बाद कॉन्सर्ट में जाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो जाता है। जिसके कारण वह बेहोश हो जाता है और उसके कॉन्सर्ट में पहुंचने के कारण वहां जमकर हंगामा होने लगता है और उसके फैंस अबीर-अबीर चिल्लाने लगते है। कहां अरमान इसी कॉन्सर्ट की भीड़ में अभिरा को प्रपोज करके उसे वापस हमेशा के लिए अपना बनाने के सोच रहा होता है लेकिन अबीर और विद्या की वजह से उनका मिलन अधूरा रह जाएगा।
क्योंकि अब जब शो में इतना बड़ा हादसा हो जाएं और हंगामा न हो यह तो हो ही नहीं सकता। जी हां... इन सबके बाद वापस पोद्दार और गोयनका के बीच जंग छिड़ जाएगी। अब ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अरमान-अभिरा की जिंदगी क्या नया मोड़ लेती है और मेकर्स उन्हें कब तक ऐसे ही दूर रखने वाले है? ऐसे ही चटपटे और मजेदार एपिसोड अपडेट्स जानने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।